scriptछत्तीसगढ़ पुलिस हैदराबाद में करेगी मार्चपास्ट और आंध्रा पुलिस शामिल होगी राजधानी के परेड में | India's 73rd independence day: AP police will involved in CG parade | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ पुलिस हैदराबाद में करेगी मार्चपास्ट और आंध्रा पुलिस शामिल होगी राजधानी के परेड में

India’s 73rd independence day: स्वतंत्रता दिवस परेड में इस बार शामिल होंगे आंध्र पुलिस के जवान, हर बर की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस में जनसैलाब से लबालब होगा पुलिस परेड ग्राउंड

रायपुरJul 25, 2019 / 09:35 pm

CG Desk

indipendence  day parade

छत्तीसगढ़ पुलिस हैदराबाद में करेगी मार्चपास्ट और आंध्रा पुलिस शामिल होगी राजधानी के परेड में

रायपुर। राज्य सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी तेज कर दी है।हर बार की तरह इस बार भी राज्य स्तरीय समारोह राजधानी के पुलिस परेड मैदान में होगा। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण कर परेड (India’s 73rd independence day) की सलामी लेंगे। वे प्रदेश की जनता के नाम अपना संदेश भी पढ़ेंगे।
cm bhupesh baghel
हर बार की तरह इस बार भी रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस (Indipendence day 2019) मनाया जायेगा। प्रदेश के सभी वर्ग उस दिन उत्साह पूर्वक देश प्रेम में लीन नज़र आते हैं।इस बार आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के परेड में आंध्रप्रदेश (AP Police) पुलिस के जवान शामिल होंगे। वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Police) के पुलिस जवानों की एक टुकड़ी हैदराबाद (hydrabad police) में मार्चपास्ट करेगी। इससे पहले 26 जनवरी 2019 को झारखण्ड (Jharkhand Police) सशस्त्र बल के जवान मार्चपास्ट में शामिल हुए थे।
राजधानी (Raipur) में मुख्य समरोह सुबह 9 बजे से पुलिस परेड मैदान में होगा। इसे देखते हुए राजधानी के सभी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस (India indipendence day y 2019) से संबंधित सभी कार्यक्रम सुबह 8 बजे तक करने को कहा गया है। वहीं राजभवन में शाम 5 से 6 बजे तक एट होम कार्यक्रम होगा। सभी विभागों शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे। लगभग दो घंटे तक चलने वाले राज्य स्तरीय समारोह में संयुक्त परेड (Indipendence day parade) में मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
parade
स्वतंत्रता दिवस (India’s 73rd independence day) समारोह की रिहर्सल 29 जुलाई से शुरू हो जाएगी। 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में माओवादी (Killed oin naxal attack) हिंसा में मारे गए शहीदों के परिजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए भी अलग से स्थान आरक्षित किया जाएगा। स्तंत्रता दिवस का कार्यक्रम राज्य (Chhattisgarh state) स्तर से लेकर जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी होगा। इसकी तैयारी के लिए कलक्टरों को निर्देशित किया गया है।
Read More News Related India’s 73rd independence day .

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ पुलिस हैदराबाद में करेगी मार्चपास्ट और आंध्रा पुलिस शामिल होगी राजधानी के परेड में

ट्रेंडिंग वीडियो