scriptरायपुर में आयकर का छापा, इन कारोबारियों के 50 ठिकानों में चल रही जांच | Income tax raid in Raipur, Durg, Rajnandgaon and Bilaspur | Patrika News
रायपुर

रायपुर में आयकर का छापा, इन कारोबारियों के 50 ठिकानों में चल रही जांच

Income tax raid in CG :यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की 200 सदस्य संयुक्त टीम द्वारा की गई है। सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान तैनात (Today IT Raid in raipur) किए गए हैं…

रायपुरDec 14, 2023 / 03:40 pm

चंदू निर्मलकर

ir_raind_in_cg.jpg
IT Raid in Chhattisgarh : आयकर विभाग ने अनाज और कोल्ड स्टोरेज कारोबारी के 50 ठिकानों में गुरुवार को छापा मारा है। रायपुर स्थित ठिकानों में अभी जांच चल रही है, (Today IT Raid in Bhilai) इसमें रायपुर के तेलघानी नाका, सिलतरा, लाल गंगा मिडास फाफाडीह, राधा मोहन परिसर सहित कारोबारी के घर और दफ्तर के साथ ही कोल्ड स्टोरेज शामिल है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की 200 सदस्य संयुक्त टीम द्वारा की गई है। सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। बताया गया कि टैक्स चोरी और लगातार कम रिटर्न जमा करने की शिकायत मिलने के बाद छापे की कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें

जादूटोना : माता-पिता और भतीजी को परिवार के लोगों ने ही मार डाला, फिर शव के साथ… 9 आरोपी गिरफ्तार



दस्तावेजो की जांच
आयकर विभाग की टीम द्वारा दोपहर 1:00 बजे छापा मारा गया है। इस समय आईटी की टीम दस्तावेजों कंप्यूटर लैपटॉप लेनदेन के पेपर स्टॉक सहित टैक्स के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कि कारोबारी के दस्तावेजों में दिखाए गए स्टॉक से कई गुना अनाज और सामान कोल्ड स्टोरेज और गोदाम में रखा गया है, इसे देखते हुए आयकर विभाग द्वारा जमाखोरी करने की आशंका भी जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

बिजली कर्मियों को अब तक नहीं मिला है बोनस, कर्मचारियों में बन रही आंदोलन की रणनीति



कोल्ड स्टोरेज और गोदाम में अनाज की हजारों बोरियां रखी गई है, लेकिन इनका स्टॉक ही मेंटेन नहीं किया गया है। इन सभी की जांच करने के साथ ही कोल्ड स्टोरेज संचालक वहां काम करने वाले कर्मचारी और मैनेजर से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। वही कारोबारी के घरों में भी तलाशी का काम चल रहा है। प्राथमिक जांच के दौरान ज्वेलरी और कैश बरामद किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।

Hindi News / Raipur / रायपुर में आयकर का छापा, इन कारोबारियों के 50 ठिकानों में चल रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो