बताया जा रहा है की रायपुर के अलावा रायगढ़ , बिलासपुर व भिलाई में भी छापेमारी की गई है। शराब व्यवसाई, स्टील कारोबारी व कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े 1 दर्जन से भी ज्यादा लोगों के यहां छापा मारा गया है। बताया जा रहा है की शराब कारोबारी अमोलक भाटिया, उरला के स्टील कारोबारी के फैक्ट्री व घर में छापा मारा गया है। छापेमारी की इस प्रक्रिया में 50 से से भी ज्यादा आयकर अधिकारी शामिल है।
इसके अलावा उरला के लाविस्टा में स्टील व पावर फैक्ट्री कारोबारी सुनील अग्रवाल व पिता रामदास अग्रवाल दोनों के यहां ही छापा मारा गया है। ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता तथा रायगढ़ में CA अनिल अग्रवाल तथा खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल व नटवर रतेरिया के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।