scriptआज शाम शहर की इन चार टंकियों पर नहीं होगा पानी सप्लाई, लोगों को होगी परेशानी | In Evening No water in these 4 water tank in Raipur CG | Patrika News
रायपुर

आज शाम शहर की इन चार टंकियों पर नहीं होगा पानी सप्लाई, लोगों को होगी परेशानी

11 केवी लाइन फिल्टर प्लांट में विद्युत लाइन एवं उपकरणों में सुधार कार्य को सुबह 10 बजे के बाद किया जाएगा, जो शाम तक चलेगा

रायपुरOct 06, 2018 / 09:39 am

Deepak Sahu

nagar nigam

आज शाम शहर की इन चार टंकियों पर नहीं होगा पानी सप्लाई, लोगों को होगी परेशानी

रायपुर . शनिवार को शहर की चार पानी टंकियों से लोगों में पानी नहीं पहुंचेगा। दरअसल, ११ केवी लाइन फिल्टर प्लांट में विद्युत लाइन एवं उपकरणों में आवश्यक सुधार कार्य 6 अक्टूबर को सुबह १० बजे के बाद किया जाएगा, जो शाम तक चलेगा। इस कारण से शहर की चार टंकियां संजय नगर, बैरनबाजार, देवेन्द्रनगर, ईदगाह भाठा पुरानी टंकी में फिल्टर प्लांट से पानी सप्लाई नहीं होगी।
इससे उक्त टंकियों से संबंधित क्षेत्रों में शाम को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। फिल्हर प्लांट के कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर ने बताया कि । इसके चलते फिल्टर प्लांट में सुबह 10 से संध्या 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
इससे शहर की संबंधित पानी टंकियां बैरनबाजार, संजय नगर, देवेन्द्र नगर एवं ईदगाह भाठा पुरानी टंकी के क्षेत्र में सुबह के नियमित जलापूर्ति तो की जाएगी। लेकिन शाम को जलापूर्ति नहीं होगी। जबकि शहर के अन्य जलागारों एवं पावरपंपों से जल प्रदाय यथावत होगा।
रअसल, ११ केवी लाइन फिल्टर प्लांट में विद्युत लाइन एवं उपकरणों में आवश्यक सुधार कार्य 6 अक्टूबर को सुबह १० बजे के बाद किया जाएगा, जो शाम तक चलेगा।

Hindi News / Raipur / आज शाम शहर की इन चार टंकियों पर नहीं होगा पानी सप्लाई, लोगों को होगी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो