scriptCG IAS Promotion: 13 IAS अफसरों को नए साल की सौगात, जारी हुई पदोन्नती आदेश, देखिए सूची | IAS Promotion list: Four principal secretaries got promotion by govt | Patrika News
रायपुर

CG IAS Promotion: 13 IAS अफसरों को नए साल की सौगात, जारी हुई पदोन्नती आदेश, देखिए सूची

CG IAS Promotion List: चारों अफसर प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं। इनमें प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ छत्तीसगढ़ में हैं बाकी दिल्ली डेपुटेशन में है..

रायपुरDec 31, 2023 / 06:58 pm

चंदू निर्मलकर

cg_ministry_.jpg
CG IAS Promotion List: छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल के मौके पर आईएएस अफसरों को पदोन्नति की सौगात दी है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य सरकार ने 1994 बैच के चार आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। चारों अफसर प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं। इनमें प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ छत्तीसगढ़ में हैं बाकी दिल्ली डेपुटेशन में है। जिसमें ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकास शील और नीरज बंसोड़ शामिल हैं। वहीं 7 आईएएस सचिव बने हैं।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled : यात्रीगण ध्यान दें ! टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द… स्टेशन जाने से पहल चेक करें लिस्ट

भीम सिंह, राजेश सिंह राणा, शिखा राजपूत, सत्यनारायण राठौर, महादेव कावरे, श्यामलाल धावड़े और शारदा वर्मा शामिल हैं। सभी के विभाग और प्रभार यथावत हैं। वहीं नरेंद्र कुमार दुग्गा कलेक्टर जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को भी पदोन्नति मिली है। पदोन्नत किए सभी आईएएस अफसरों के वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 14 मिलेगा। वहीं चार आईएएस अफसर जो सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं, उन्हें मुख्य सचिव लेवल का वेतनमान मिलेगा। इन अफसरों को पे मैट्रिक्स लेवल 17 मिलेगा।

Hindi News / Raipur / CG IAS Promotion: 13 IAS अफसरों को नए साल की सौगात, जारी हुई पदोन्नती आदेश, देखिए सूची

ट्रेंडिंग वीडियो