1139 पदों पर ली गई थी परीक्षा
उल्लेखनीय है कि, यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट इसी साल 16 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था। जिसमें 1139 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी। पहली सूची में 1016 अभ्यर्थियों के चयन की सिफारिश की गई थी। इसके बाद 25 अक्टूबर 2024 को रिजर्व लिस्ट जारी की गई। जिसमें 120 अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थियों की सिफारिश दी गई। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया था और उन्हें होम कैडर दिया गया है। दूसरे स्थान पर रहे अनिमेष प्रधान को उड़ीसा कैडर मिला है और यह भी उनका होम कैडर है। तीसरे स्थान पर रहे तेलंगाना के अनन्या रेड्डी को महाराष्ट्र कैडर एलॉट किया गया है।IAS News: छत्तीसगढ़ को मिले 3 नए IAS अफसर, केंद्रीय कार्मिक विभाग ने जारी की सूची, देखें नाम
कैडर एलोकेशन पॉलिसी– 5 जोन में बंटे राज्य
भारत के सभी राज्यों को 5 कैडर में बांटा गया है। यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इन्हीं में से एक में नियुक्त किया जाता है। किसे कहां जाने की इच्छा है उनसे पूछा जाता है। इसके बाद रिक्तियों के हिसाब से फैसला करते हुए अफसरों को प्रदेश में भेजा जाता है।जोन 2- उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा
जोन 3- गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
जोन 4- पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा
जोन 5- तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिल नाडु, केरल