scriptकारवां पर्यटन को बढ़ावा देने परिवहन विभाग ने लाई नई योजना, यात्री वाहनों में मिलेगा होटल जैसा सिस्टम, रोजगार का बढ़ेगा अवसर | Hotel-like system will be available in passenger vehicles | Patrika News
रायपुर

कारवां पर्यटन को बढ़ावा देने परिवहन विभाग ने लाई नई योजना, यात्री वाहनों में मिलेगा होटल जैसा सिस्टम, रोजगार का बढ़ेगा अवसर

CG Raipur News : छत्तीसगढ़ में पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करने विशेष तरह की वाहनों का कारवां पंजीयन होगा।

रायपुरJul 21, 2023 / 03:26 pm

Kanakdurga jha

कारवां पर्यटन को बढ़ावा देने परिवहन विभाग ने लाई नई योजना, यात्री वाहनों में मिलेगा होटल जैसा सिस्टम, रोजगार का बढ़ेगा अवसर

कारवां पर्यटन को बढ़ावा देने परिवहन विभाग ने लाई नई योजना, यात्री वाहनों में मिलेगा होटल जैसा सिस्टम, रोजगार का बढ़ेगा अवसर

CG Raipur News : छत्तीसगढ़ में पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करने विशेष तरह की वाहनों का कारवां पंजीयन होगा। परिवहन विभाग इन वाहनों की कुल कीमत का 10 फीसदी पंजीयन शुल्क लेगा। यह विशेष प्रयोजन के लिए उपयोग किया जाने वाला यात्री वाहन है। इसमें बैठने और सोने के साथ ही टेबल, किचन और बाथरूम भी होगा।
यह भी पढ़ें

बाघ की खाल व दांत बेचने के फिराक में थे तस्कर, पुलिस ने 20 लाख का कीमत किया बरामद, देखें video

CG Raipur News : यह एक तरह चलता-फिरता होटल या घर के समान होगा। (cg hindi news) इसे पर्यटकों के लिए नदियों, पर्वत श्रृंखलाओं, हिल स्टेशनों, जंगलों और विरासत स्थलों में चलाया जाएगा। (cg raipur news) पीसीसीएफ वी. नरसिंह राव ने बताया, विशेष तरह के वाहन को चलाने का उद्देश्य पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा के साथ टूर ऑपरेटरों को प्रोत्साहित करना है। इससे स्थानीय युवकों को रोजगार भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें

सड़क बना पर अब तक नहीं बना पुलिया, जान जोखिम पर डालकर स्कूल जा रहे बच्चे, देखें VIDEO

वाहन को कराना होगा मोडिफाइड

CG Raipur News : कारवां वाहन बनाने के लिए किसी भी वाहन को पंजीकृत बॉडी बिल्डर से कारवां वाहन बनवाना पड़ेगा। इसके लिए 3 वर्ष से ज्यादा पुराना वाहन नहीं होना चाहिए। (cg travelling news) इसके निर्माण के बाद वाहन का परिवहन विभाग में पंजीयन कराना पड़ेगा। बता दें कि इस समय इको टूरिज्म, वन्यजीव, तीर्थ पर्यटन की मांग बढ़ रही है। (cg tourism news) इसमें दूर-दराज के इलाकों, जंगलों और नदियों में जाना और रहना शामिल है। पर्यटन स्थलों में आवास की कमी को देखते हुए पर्यटक इस वाहन में खानपान, आराम और दैनिक कार्य कर सकेंगे।

Hindi News / Raipur / कारवां पर्यटन को बढ़ावा देने परिवहन विभाग ने लाई नई योजना, यात्री वाहनों में मिलेगा होटल जैसा सिस्टम, रोजगार का बढ़ेगा अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो