पुलिस के मुताबिक शनिवार को शंकर नगर के ब्लूमून स्पा सेंटर में छापा मारा गया। मौके से देह व्यापार करती 6 युवतियां पकड़ी गई। पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर आकाश साहू, सहायक मैनेजर विवेक साहू के अलावा मकान मालिक अशोक बरात को भी गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर के संचालक फरार है।
इसी तरह पुलिस की दूसरी टीम ने द माइंड वेलनेस स्पा सेंटर में छापा मारा। मौके से 7 कॉलगर्ल को पुलिस ने हिरासत में लिया। स्पा सेंटर के मैनेजर आशियाना यादव (थर्ड जेंडर) और सहायक मैनेजर राकेश महानंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। (raipur crime news) आरोपियों से दो मोबाइल बरामद हुआ है। स्पा सेंटर का संचालक पिंटू जायसवाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। आरोपियों के मोबाइल में दूसरी युवतियों के फोटो मिले हैं। (cg crime news) देह व्यापार के लिए सौदेबाजी मोबाइल से किया जाता था। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में धारा 370, 374 और पीटा एक्ट की धारा 4, 5, 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
करीब एक माह पहले पुलिस ने अभियान चलाकर शहर के अलग-अलग होटल और स्पा सेंटरों में दो दिन तक छापा मारा था। इस दौरान बड़ी संख्या में युवतियां देहव्यापार करते मिली थीं। पुलिस ने संचालक और मैनेजरों को गिरफ्तार किया था। (chhattisgarh news) पुलिस ने दो ही स्पा सेंटरों में छापा मारा है, जबकि राजधानी में 50 से ज्यादा स्पा सेंटर चल रहे हैं। वहां भी देहव्यापार का अवैध कारोबार फलफूल रहा है।