रायपुर

CGPSC Scam: सीजीपीएससी घोटाले की आज होगी सुनवाई, एक दिन आगे बढ़ी आरोपियों की न्यायिक रिमांड

CGPSC Scam: सीबीआई की ओर से 29 जनवरी तक के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया गया था। लेकिन, कोर्ट ने 1 दिन की न्यायिक रिमांड को मंजूरी दी।

रायपुरJan 16, 2025 / 10:51 am

Love Sonkar

CGPSC Scam

CGPSC Scam: सीजीपीएससी घोटाले की सुनवाई 16 जनवरी को होगी। सीबीआई की अदालत में बुधवार को सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी उनके पुत्र साहिल, भतीजे नितेश, डिप्टी परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर, कारोबारी श्रवण गोयल के पुत्र शशांक और बहू भूमिका गोयल को पेश किया गया। उक्त सभी लोगों को जेल से कोर्ट में पेश किया गया था।
यह भी पढ़ें: CG Video: सीजीपीएससी घोटाले में तीन और गिरफ्तार, देखें वीडियो

इस दौरान सीबीआई की ओर से 29 जनवरी तक के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया गया था। लेकिन, कोर्ट ने 1 दिन की न्यायिक रिमांड को मंजूरी दी। बता दें कि इस घोटाले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपियों पर लगाए गए आरोप पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने विरोध करते हुए गिरफ्तारी पर सवाल उठाया। साथ ही अदालत को बताया था कि सीबीआई हर बार अपने स्टेटमेंट को बदल रही है। पहले लेन-देन कर चयन करने और उसके बाद पर्चा लीक करने का आरोप लगाया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / CGPSC Scam: सीजीपीएससी घोटाले की आज होगी सुनवाई, एक दिन आगे बढ़ी आरोपियों की न्यायिक रिमांड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.