scriptIndian Railway: त्योहारों पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में जोड़े गए छठ पूजा तक एक्स्ट्रा कोच | Good news for railway passengers on festivals | Patrika News
रायपुर

Indian Railway: त्योहारों पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में जोड़े गए छठ पूजा तक एक्स्ट्रा कोच

Indian Railway: यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष 6556 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा।

रायपुरOct 11, 2024 / 11:53 am

Love Sonkar

Cyclone Dana, Indian Railway, train cancelled
Indian Railway: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष 6556 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। रेलवे अधिकारी के मुताबिक़ हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संया में भारी बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें: Train Cancelled: छत्‍तीसगढ़ के रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, 26 सितंबर से 9 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट…

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम एवं आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है। दो महीने की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें 6556 फेरे लगाएंगी और बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।
इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व मेला, दिपावली एवं छठ पूजा में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियों का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा अक्टूबर 2024 में कुल 4 अतिरिक्त अस्थायी कोच 10 से 13 अक्टूबर 2024 को 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में, 5 से 13 अक्टूबर 2024 को 18241 दुर्ग-अबिकापुर एक्सप्रेस में, 6 से 14 अक्टूबर, 2024 को 18242 अबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में, 6 अक्टूबर 2024 को 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ 16 अक्टूबर 2024 को 18249/18250 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, 13 अक्टूबर, 2024 को 18251/18252 कोरबा रायपुर, कोरबा हसदेव एक्सप्रेस ट्रेनों में 4 स्थायी कोच भी लगाए जा रहे।
इन सभी कोचों से लगभग 576 से भी अधिक रेल यात्रियों को कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा का लाभ मिला है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे निरंतर यात्रियों के आरामदायक यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है और रेल यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे निरन्तर कार्यरत है।

6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

इसी प्रकार दुर्गा पूजा, छठ पूजा के लिए 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सुविधा प्रदान की गई है। 9 अगस्त 2024 को एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 08893/94 गोंदिया-संतरागाछी, गोंदिया स्पेशल ट्रेन सावन मेला के लिए चलाई गई थी। इसी प्रकार 4 एवं 9 अक्टूबर, 2024 को दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन 08893/94 गोंदिया-संतरागाछी , गोंदिया स्पेशल ट्रेन दुर्गा पूजा के लिए चलाई जा रही है। 3 व 4 नवबर 2024 को दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन 08897/98 गोंदिया-पटना- गोंदिया स्पेशल ट्रेन छठ पूजा के लिए चलाई जा रही है।
3 एवं 4 नवबर 2024 को दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन 08895/96 गोंदिया-छपरा-गोंदिया स्पेशल ट्रेन छठ पूजा के लिए चलाई जा रही है। 30 सितबर 2024 को एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 08857 दुर्ग-जमू तवी स्पेशल ट्रेन चलाई गई। 7 से 12 अक्टूबर 2024 को छह जोड़ी स्पेशल ट्रेन 08766/08767 डोंगरगढ़-रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन दुर्गा पूजा के लिए चलाई जा रही है। इसी प्रकार 7 से 12 अक्टूबर 2024 को छह जोड़ी स्पेशल ट्रेन 08764/08765 डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन दुर्गा पूजा के लिए चलाई जा रही है।

Hindi News / Raipur / Indian Railway: त्योहारों पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में जोड़े गए छठ पूजा तक एक्स्ट्रा कोच

ट्रेंडिंग वीडियो