scriptगाड़ियों का जल्द करा लें नवीनीकरण और फिटनेस जांच वरना परमिट हो जाएगा निरस्त | Get car and bike renewed and fitness check or permit will be canceled | Patrika News
रायपुर

गाड़ियों का जल्द करा लें नवीनीकरण और फिटनेस जांच वरना परमिट हो जाएगा निरस्त

– कंडम वाहन जल्दी ही सड़कों के बाहर होंगे- 31 मार्च तक का समय, इसके बाद होगी सख्ती

रायपुरFeb 22, 2021 / 02:40 pm

Ashish Gupta

traffic_police.jpg
रायपुर. राज्य में सड़कों पर दौड़ रहे कंडम वाहन जल्दी ही सड़कों के बाहर होंगे। इसके लिए 1 अप्रैल से सभी आरटीओ में वाहनों की सख्ती से जांच होगी। इस दौरान 15 वर्ष पुराने वाहन जांच में अनफिट पाए जाने पर परमिट को निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही बिना फिटनेस जांच कराए चलने वाली वाहनों की जब्ती और जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग ने सभी आरटीओ और उड़दस्तों को वाहनों के परमिट और फिटनेस की सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए है। परिवन विभाग के मुताबिक राज्य में 15 साल पुराने करीब 5 लाख वाहन हैं, इनमें ट्रक, बस सहित दोपहिया शामिल हैं।
बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा फरवरी 2020 से मार्च 2021 तक वाहनों को परमिट और फिटनेस जांच कराने की छूट दी गई है। यह आदेश कोरोना संक्रमण को चलते जारी किया गया था। इसके चलते वाहन मालिक बिना बिना फिटनेस और परमिट अपनी मालवाहक एवं यात्री बसों का संचालन कर रहे है।

यह है नियम
नई चारपहिया कर्मशियल वाहनों को प्रथम 8 वर्ष तक 2-2 वर्ष और उसके बाद 7 वर्ष तक 1-1 वर्ष का फिटनेस प्रमाणपत्र जारी किया गया है। वहीं 15 वर्ष पुराने वाहनों को प्रत्येक 6-6 महीने में फिटनेस कराना अनिवार्य है। इसी तरह 15 वर्ष पुराने निजी चारपहिया और दोपहिया वाहनों का दोबारा रजिस्ट्रेशन के साथ टैक्स जमा कराना पड़ता है। बता दें कि नई वाहन खरीदने पर लाइफटाइम टैक्स परिवहन विभाग लिया जाता है। इसकी अवधि 15 वर्ष होती है।

राज्य में 62 लाख से अधिक वाहन पंजीकृत
राज्य में इस समय कुल 62 लाख 11 हजार 131 वाहन परिवहन विभाग में पंजीकृत है। इसमें से करीब 12000 यात्री बस और स्कूल बस, करीब 5 लाख कार, 39 लाख दोपहिया और कृषि सहित अन्य वाहन शामिल है। इसमें से करीब 30 फीसदी वाहनों का फिटनेस पिछले 1 वर्ष से नहीं हो पाया है।

फिटनेस जांच के निर्देश
संयुक्त परिवहन आयुक्त वेदव्रत सिरमौर ने कहा, केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर परमिट और फिटनेस जांच में 31 मार्च तक छूट दी गई है। इसके बाद अनफिट वाहनों की जांच करने अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना और परमिट निरस्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Raipur / गाड़ियों का जल्द करा लें नवीनीकरण और फिटनेस जांच वरना परमिट हो जाएगा निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो