scriptCG Liquor Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा को बड़ा झटका, ED की रिमांड पर इतने दिनों तक गए जेल | GayeCG Liquor Scam: Big setback to former IAS Anil Tuteja, jailed for this many days on ED remand | Patrika News
रायपुर

CG Liquor Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा को बड़ा झटका, ED की रिमांड पर इतने दिनों तक गए जेल

Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाले में संलिप्तता के इनपुट मिलने पर 21 अप्रैल को अनिल टुटेजा को गिरतार किया गया है। पिछले 3 दिनों से वह न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं। उनसे घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के लिए रिमांड पर देने का अनुरोध किया।

रायपुरApr 25, 2024 / 11:46 am

Khyati Parihar

chhattisgarh news, raipur news, cg high court
Former IAS Anil Tuteja: रायपुर में ईडी ने शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के लिए पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को 5 दिन की रिमांड पर लिया है। इसकी अवधि पूरी होने पर 29 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। न्यायिक रिमांड की अवधि समाप्त होने पर बुधवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में अनिल टुटेजा को पेश किया गया। इस दौरान ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय के ओर से 14 दिन की रिमांड का आवेदन पेश किया।
यह भी पढ़ें

रायपुर में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार मिलर वाहन ने पति-पत्नी को कुचला, 6 माह की मासूम और मामा घायल

साथ ही न्यायाधीश को बताया कि शराब घोटाले में संलिप्तता के इनपुट मिलने पर 21 अप्रैल को अनिल टुटेजा को गिरतार किया गया है। पिछले 3 दिनों से वह न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं। उनसे घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के लिए रिमांड पर देने का अनुरोध किया। बचाव पक्ष ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पक्षकार का पूरे प्रकरण से कोई लेनादेना नहीं है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही इस प्रकरण को खारिज कर चुकी है।
इसके बाद ईडी द्वारा नई एफआईआर दर्ज की गई है। उनके पक्षकार को परेशान करने के लिए रिमांड पर लिया गया है। जबकि उनका स्वास्थ्य खराब है। विशेष न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद 5 दिन की रिमांड को मंजूरी दी। साथ ही स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार भोजन और दवाइयां उपलब्ध कराने का आदेश दिया। बता दें कि ईओडब्ल्यू ने 20 अप्रैल को अनिल टुटेजा और उनके पुत्र यश को पूछताछ के लिए बुलवाया था। शाम को बाहर निकलते ही दोनों को हिरासत में लेकर ईडी अपने साथ ले गई थी। इसके बाद अनिल को गिरफ्तार कर यश को छोड़ दिया गया था।

Hindi News / Raipur / CG Liquor Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा को बड़ा झटका, ED की रिमांड पर इतने दिनों तक गए जेल

ट्रेंडिंग वीडियो