Teachers Day 2023: रायपुर। शहर में मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अनेक स्थानों पर भविष्य निर्माताओं का सम्मान किया गया। साथ जीवन में शिक्षा के महत्व, समाज निर्माण पर विस्तार से प्रकाश डाला।
नगर निगम निगम में समारोह में 13 प्राचार्यों, 25 व्याख्याताओं, 35 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभापति प्रमोद दुबे, निगम खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, एमआईसी सदस्य सुन्दर लाल जोगी सहित अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, शैलेन्द्र पाटले, खेलकूद और युवा कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी एसपी त्रिपाठी मौजूद थे।
अवाम-ए-हिन्द ने 11 गुरुजनों का किया सम्मानTeachers Day 2023: रामनगर में समारोह आयोजित कर सामाजिक संस्था अवाम-ए-ङ्क्षहद के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान ने समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने वाली विजिया, डिम्पल साहू, आयशा खान, पायल साहू, टिकेश्वरी साहू, •ाबीन खान समेत 11 गुरुजनों को पुष्पमाला, श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कल्याण पब्लिक में 31 शिक्षकों का सम्मानTeachers Day 2023: कल्याण पब्लिक स्कूल में 31 सेवाभावी शिक्षकों का लायंस क्लब रायपुर प्रेरणा के अध्यक्ष रिपुदमन ङ्क्षसह, मधु यादव, विद्या सक्सेना, जेऐस ठाकुर, स्कूल संचालक राजेश सक्सेना एवं प्राचार्य शीला गुजर द्वारा कार्यक्रम में श्रीफल, शॉल, मोतियों की माला व अभिनंदन पत्र-मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
पं. सुंदरलाल शर्मा स्कूल में मनाया शिक्षक दिवसTeachers Day 2023: पं. सुंदरलाल शर्मा उ.मा. विद्यालय, सुंदर नगर में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शिक्षण समिति के संरक्षक सुभाष शर्मा ने सभी शिक्षकों को अध्ययन-अध्यापन कार्य सुचारू रूप से करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपनी पत्नी स्व. रमा शर्मा की स्मृति में एक छात्रा को प्रतिवर्ष की तरह एक साइकिल भेंट की। विद्यालय के प्राचार्य मुरली मनोहर शर्मा ने शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में छात्रों को बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गणित के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. बी. के. शर्मा शामिल हुए।