घरवाले भी कहने लगे- ये सब छोड़ रोजगार की तलाश करो: पीएससी में लगातार सामने आ रही गड़बड़ी से वो अभ्यर्थी हताश हैं जो सालों से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। सरायपाली के युवा हीरेंद्र ठाकुर 3 सालों से रायपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहे हैं। वे कहते हैं, बैकडोर से एंट्री जैसी बातों ने काफी निराश कर दिया है। अब तो घरवाले भी कहते हैं कि पीएससी में चयन असंभव है। कुछ दूसरी तैयार करो। हीरेंद्र कहते हैं कि केवल बड़े पदों पर बैठे अफसरों पर कार्रवाई काफी नहीं है। उनके मातहतों को भी जांच के दायरे में लिया जाए।
मौजूदा सिस्टम के मुताबिक अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका को स्कैन करने के बाद जांच करने के लिए भेजा जाता है। अभ्यर्थियों का कहना है कि ये सिस्टम बंद होना चाहिए। सटीक मूल्यांकन के लिए कॉपियां ऑफलाइन ही जांची जाएं। इसी तरह गलत मूल्यांकन करने वालों की पहचान कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाए। उन पर जुर्माना भी लगाया जाए। ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा भर्तियों को लेकर बनने वाली जांच कमेटियों में अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाए, ताकि जांच में पारदर्शिता आए। इससे युवाओं का पीएससी पर भरोसा बने रहेगा।
1. 2003 में पीएससी ने चयन सूची जारी की जिसमें काफी गड़बड़ी थी। मामला कोर्ट तक पहुंचा। 2. 2005 में हुई पीएससी की परीक्षा के बाद इंटरव्यू हुए। इसका ऑडियो वायरल होने पर बवाल।
3. 2008 में परीक्षा पैटर्न बदलने पर बवाल। 2011 तक मेंस में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गए थे। 4. 2012 में मेंस में सात पेपर की लिखित परीक्षा का प्रावधान किया गया। इस पर भी विवाद।
5. 2013 में प्रीलिम्स के मॉडल उत्तर को लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई। सुनवाई नहीं हुई। 6. 2016 में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में इंग्लिश के 100 में से 47 सवाल गलत। परीक्षा ही रद्द।
7. 2017 में पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में कई गलत सवाल पूछे गए थे। इस पर काफी हंगामा हुआ। 8. 2018 में इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में पीएससी ने जो विकल्प दिए थे, उसे लेकर काफी विवाद हुआ।
9. 2019 से मॉडल उत्तर पर आपत्ति तो मंगाई जाती है, लेकिन संशोधित उत्तर भर्ती प्रक्रिया खत्म होने के बाद जारी होते हैं। इसे लेकर छात्रों में अभी भी काफी नाराजगी। 10. 2020 में प्री-लिम्स का स्तर कठिन। अभ्यर्थी आज भी इसमें बदलाव की मांग कर रहे हैं।
11. 2021 में बैकडोर एंट्री को लेकर विवाद। मामला कोर्ट में गया। तत्कालीन चेयरमैन पर ईओडब्ल्यू में केस। 12. 2022 में मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन पर सवाल। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल।