रायपुर जिले के तीन स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बनेगा एआई क्लब, बच्चों को मिलेगी यह खास सुविधा….देखें
पिछली बार 27 नंबर पिछली बार रायपुर के 100 अंक की प्रतियोगिता में रायपुर को 27 अंक मिले थे। राजधानी की रैंकिंग भी काफी पीछे थी। इस बार रेटिंग सुधारने के लिए एक महीने के अंदर टास्क पूरा किया जाना है। इसके लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। एफएसएसएआई ने इस साल भी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। ये तीसरा वर्ष होगा। ये 30 सितंबर तक जारी रहेगा।– निगरानी के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने लेने के लिए अभियान
– छापामार कार्रवाई के तहत पांच महीने की अवधि में हाई रिस्क श्रेणी के खाद्य पदार्थों के 35 नमूने लेना
– खाद्य प्रतिष्ठानों की ऑनलाइन जांच
– आम जनता की शिकायतों का 15 दिन से कम समय में निराकरण
– खानपान के बाजार को क्लीन स्ट्रीट फूड हब के रूप में विकसित करना
– साफ-सुथरी और ताजी सब्जियों और फलों का एक बाजार विकसित करना
– पूजा स्थल या मंदिर परिसर को साफ-सुथरा रखना
– मंदिर में प्रसाद को शुद्ध तरीके से बनाने के लिए भोग
– होटल, रेस्त्रां, पके भोजन की होम डिलिवरी करने वाले संस्थान की हाईजीनिक रेटिंग
– स्कूल, कालेज, शैक्षणिक या व्यावसायिक संस्थान के कैंटीन को ईट राइट कैंपस की तरह विकसित करना
– इट राइट चैलेंज के तहत इन सभी मापदंडों के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए जाते हैं। जिसके आधार पर रेटिंग दी जाती है।