scriptधोखाधड़ी: पैसे लौटने का झांसा देकर मालिक से 4 लाख रूपए की ठगी | Fraud: 4 lakh rupees cheated from owner on pretext of returning money | Patrika News
रायपुर

धोखाधड़ी: पैसे लौटने का झांसा देकर मालिक से 4 लाख रूपए की ठगी

समतलीकरण का 20 हजार रुपए से अधिक नहीं होने की बात कही। इस पर युवकों ने कहा कि कंपनी के मालिक को काम की राशि दिखानी है, इसलिए वे उन्हें 4 लाख रुपए दे दें, फिर वे उन्हें रकम वापस कर देंगे।

रायपुरDec 14, 2022 / 10:57 am

Sakshi Dewangan

FRAUD : एजेन्टों ने क्रेडिट कार्ड से किया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ !

FRAUD : एजेन्टों ने क्रेडिट कार्ड से किया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ !

बिलासपुर. कोटा में खेत का समतलीकरण करने वाले युवकों ने अपने मालिक को रकम दिखाकर लौटाने का झांसा देकर रिटायर्ड प्राध्यापक से 4 लाख की धोखाधड़ी (Fraud) की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

कोटा पुलिस के अनुसार ग्राम सल्का निवासी केएस ध्रुव पिता मंगल सिंह 64 वर्ष रिटायर्ड प्राध्यापक (retired professor) हैं। वर्तमान में वे खेती करते हैं। 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे उनके घर बाइक सवार 2 युवक पहुंचे और जेसीबी मशीन (jcb machine) से खेत समतलीकरण करने का काम करने की जानकारी दी। दोनों ने ध्रुव को खेत का समतलीकरण कराने के लिए कहा। इनकार करने पर वे लौट गए। दोपहर उन्होंने फिर ध्रुव के मोबाइल पर कॉल करने के बाद उनके घर गए और फिर से खेत समतली करने कराने की बात कही, जिससे उनकी कंपनी का क्षेत्र में प्रचार प्रसार हो सके। युवकों की बातों में आकरध्रुव ने हामी भर दी। युवकों ने 6 व 7 दिसंबर को सल्का स्थित उनके खेत में समतलीकरण किया। इसके बाद समतलीकरण का काम मशीन से होने की जानकारी देकर पैसे लेने की बात कही। 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे दोनों युवक उनके घर पहुंचे और समतलीकरण कर 20 लाख रुपए मांगने लगे।

ध्रुव ने उन्हें समतलीकरण का 20 हजार रुपए से अधिक नहीं होने की बात कही। इस पर युवकों ने कहा कि कंपनी के मालिक को काम की राशि दिखानी है, इसलिए वे उन्हें 4 लाख रुपए दे दें, फिर वे उन्हें रकम वापस कर देंगे। उनकी बातों में आकर ध्रुव ने कोटा स्थित पीएनबी से 4 लाख रुपए निकाले और उन्हें दे दिया। रकम लेकर दोनों युवक भाग गए। शाम तक वापस नहीं आए तो ध्रुव ने उनके मोबाइल पर कॉल किया, जो स्विच ऑफ बताया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Raipur / धोखाधड़ी: पैसे लौटने का झांसा देकर मालिक से 4 लाख रूपए की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो