scriptभीषण गर्मी में रेल यात्रियों की बढऩे वाली है मुसीबत, फिर चार ट्रेनें हुई रद्द, कुछ का बदला समय, देखें | Four trains canceled, some changed time | Patrika News
रायपुर

भीषण गर्मी में रेल यात्रियों की बढऩे वाली है मुसीबत, फिर चार ट्रेनें हुई रद्द, कुछ का बदला समय, देखें

Raipur Railway Station : भीषण गर्मी में चक्रधरपुर रेल मंडल में ब्लाक लग रहा है। इससे टाटानगर-इतवारी के बीच चलने वाली ट्रेनें रद्द होंगी।

रायपुरMay 22, 2023 / 02:08 pm

चंदू निर्मलकर

भीषण गर्मी में रेल यात्रियों की बढऩे वाली है मुसीबत, फिर चार ट्रेनें हुई रद्द, कुछ का बदला समय, देखें

भीषण गर्मी में रेल यात्रियों की बढऩे वाली है मुसीबत, फिर चार ट्रेनें हुई रद्द, कुछ का बदला समय, देखें

Raipur Railway Station : भीषण गर्मी में चक्रधरपुर रेल मंडल में ब्लाक लग रहा है। इससे टाटानगर-इतवारी के बीच चलने वाली ट्रेनें रद्द होंगी। इससे भीषण गर्मी और पीक यात्री सीजन में यात्रियों की परेशानी फिर बढ़ सकती है। (CG train update) 24 मई को रेलवे प्रशासन कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के बीच सब-वे लांचिंग का काम कराएगा।
यह भी पढ़ें

CG Assembly Election 2023 : 55 साल से एक गांव लापता , मूलभूत सुविधाएं भी नहीं , बिजली-पानी-सड़क को तरस रहे लोग

24 मई को ये ट्रेनें रद्द

रेलवे के अनुसार 24 मई को टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस और टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

गोठान निरिक्षण योजना में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – गोठान में पानी तक की व्यवस्था नहीं

कल ये ट्रेनें देरी से होंगी रवाना

23 मई को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से रवाना होगी।( Raipur Train Alert) 23 मई को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनट की देरी से रवाना होगी।

Hindi News / Raipur / भीषण गर्मी में रेल यात्रियों की बढऩे वाली है मुसीबत, फिर चार ट्रेनें हुई रद्द, कुछ का बदला समय, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो