बता दें कि डॉ. दया वर्मा शासकीय चिकित्सक रहे हैं। सिलयारी उपस्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहे। पत्नी छाया वर्मा लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है। कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा की शादी डॉ. दयाराम वर्मा से 27 मई 1980 को को हुई थी। उनके दो पुत्र है। छाया वर्मा c–2 राजातालाब, फारेस्ट कालोनी रायपुर छत्तीसगढ़ है। सिलयारी के समीप ही उनका गांव किरना है, जहां बजरंग पावर प्लांट है, डॉ. दया वर्मा का अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया जाएगा।