scriptपूर्व मुख्यमंत्री के निज सचिव नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार, भेजा जेल | Former cm Raman singh's personal secretary arrested for raping minor | Patrika News
रायपुर

पूर्व मुख्यमंत्री के निज सचिव नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार, भेजा जेल

* अपनी पत्नी के साथ रहने, पढ़ाई के नाम पर नाबालिग को लाए थे अपने घर* राजधानी के महिला थाने में पॉस्को एक्ट में केस दर्ज

रायपुरJan 09, 2020 / 09:42 pm

CG Desk

पूर्व मुख्यमंत्री के निज सचिव नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार

पूर्व मुख्यमंत्री के निज सचिव नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार

रायपुर . पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के निज सचिव ओमप्रकाश गुप्ता पर राजनांदगांव की नाबालिग छात्रा ने बलात्कार का आरोप लगाया है। आरोप है कि गुप्ता इस छात्रा को गांव से अपनी पत्नी के साथ रहने और शहर में पढ़ाई-लिखाई कराने के नाम पर लाए थे। आरोपी वर्ष 2015 से लगातार नाबालिग छात्रा को यौन शोषण और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने महिला थाने में ओमप्रकाश गुप्ता के खिलाफ धारा 376, 506 और पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद बुधवार आधी रात को उसे राजेंद्र नगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक राजनांदगांव के एक गांव में रहने वाली नाबालिग छठवीं कक्षा की छात्रा थीं। वर्ष 2015 में उसके घर राजेश शर्मा आए। राजेश ने नाबालिग के पिता को ओमप्रकाश से मिलवाया। ओमप्रकाश ने नाबालिग को रायपुर में अपनी पत्नी के साथ रहने और वहां पढ़ाई कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद नाबालिग के पिता ने उसे ओमप्रकाश के साथ रायपुर भेज दिया। नाबालिग को ओमप्रकाश ने अपने राजेंद्र नगर स्थित निवास में रखा और वहीं के एक स्कूल में दाखिला करवा दिया।
वर्ष 2016 में पीडि़ता ने आठवीं की परीक्षा पास की। ओमप्रकाश और उसकी पत्नी कमला गुप्ता दोनों नाबालिग से मसाज करवाते थे और घर का कामकाज भी करवाने लगे। एक दिन घर में कोई नहीं था, तब ओमप्रकाश ने नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश की। नाबालिग के विरोध करने पर उसे डराया-धमकाया। अगले दिन उसकी पत्नी आ गई। इसके बाद नाबालिग का उसकी पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद नाबालिग ने वहां रहने से इनकार कर दिया। फिर अगले दिन ओमप्रकाश उसे उसके घर छोडऩे के बहाने नया रायपुर स्थित अपने मकान में ले गया। वहां रात में उससे दुष्कर्म किया। और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसे उसके गांव छोड़ दिया।
करीब चार दिन बाद ओमप्रकाश फिर उसे लेने गया। उसने पीडि़ता के माता-पिता से उल्टा शिकायत किया कि नाबालिग काम नहीं करती है और जुबान लड़ाती है। इसकी पढ़ाई पूरी कराऊंगा कहकर ओमप्रकाश फिर उसे अपने साथ रायपुर ले आया। इसके बाद ओमप्रकाश ने नाबालिग को अपने घर में नहीं रखा, बल्कि अपने ड्राइवर के घर के बगल में किराए का मकान लेकर उसमें रहने की व्यवस्था की और उसे एक स्कूल में एडमिशन कराया। इसके बाद जब भी उसका मन करता था नाबालिग को नया रायपुर के अपने मकान में ले जाता और बलात्कार करता था। कुछ दिनों बाद उसे राजेंद्र नगर से नया रायपुर ले गया। वहां कुछ दिनों तक रखकर शोषण करता रहा।

नहीं मिली जमानत
आरोपी को पुलिस ने फास्टट्रैक कोर्ट में न्यायाधीश राधिका सैनी के कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ओमप्रकाश को 16 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

भाजपा ने झाड़ा पल्ला
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निज सचिव रहे ओपी गुप्ता की गिरफ्तारी पर भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है। पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने गुरुवार को कहा, यह भाजपा का मामला नहीं है, इसलिए कुछ भी कहना ठीक नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, उन्होंने पुलिस से तथ्यों की जानकारी मांगी है। मुझे तथ्यों को देखना है। अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

मुख्यमंत्री बोले-कोई जानकारी नहीं
कांग्रेस ने इसे कानून-व्यवस्था का मामला बताकर किनारा कर लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नही है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Raipur / पूर्व मुख्यमंत्री के निज सचिव नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार, भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो