script7 लाख की विदेशी करेंसी जब्त, सूरत से बैग में भरकर रायपुर लाया युवक… चना बेचने के नाम पर 1.46 करोड़ की ठगी | Foreign currency worth Rs 7 lakh seized, young man brought from Surat | Patrika News
रायपुर

7 लाख की विदेशी करेंसी जब्त, सूरत से बैग में भरकर रायपुर लाया युवक… चना बेचने के नाम पर 1.46 करोड़ की ठगी

Foreign Currency: चना बेचने के नाम पर आजाद चौक इलाके के कारोबारी से 1 करोड़ 46 लाख रुपए की ठगी करने वाले सूरत के कारोबारी फिरोज लखानी के पास 7 लाख रुपए से ज्यादा के विदेशी करेंसी बरामद की गई है। फिरोज धोखाधड़ी के मामले की पेशी में रायपुर आया था।

रायपुरMar 07, 2024 / 12:20 pm

Shrishti Singh

foreign_currency.jpg
Chhattisgarh Crime News: चना बेचने के नाम पर आजाद चौक इलाके के कारोबारी से 1 करोड़ 46 लाख रुपए की ठगी करने वाले सूरत के कारोबारी फिरोज लखानी के पास 7 लाख रुपए से ज्यादा के विदेशी करेंसी बरामद की गई है। फिरोज धोखाधड़ी के मामले की पेशी में रायपुर आया था। वह रेलवे स्टेशन इलाके के धर्मशाला में ठहरा था। इस दौरान गंज पुलिस ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन यह खुलासा नहीं कर पाई है कि फिरोज के पास यह विदेशी करेंसी कहां से आई है? और वह रायपुर में किसे देना चाहता था? दूसरी ओर फिरोज ने आरोप लगाया है कि वह पेशी में आया था। उसके पास कोई विदेशी करेंसी नहीं थे। उसे फंसाया गया है।
यह भी पढ़ें

बीजापुर के गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, 4 साल की बच्‍ची की झुलसकर मौत, 300 छात्रों को किया गया रेस्क्यू

पुलिस के मुताबिक फिरोज एक धर्मशाला में ठहरा था। उसके पास विदेशी करेंसी होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया। उसके पास 102 विदेशी करेंसी मिले। विदेशी करेंसी में डॉलर, अरब व अन्य देशों की मुद्रा थी। जब्त विदेशी मुद्रा का भारतीय मुद्रा में कीमत 7 लाख 6 हजार 720 रुपए है। फिरोज को धारा 102 के तहत उसे गिरफ्तार किया गया है। उसे जेल भेज दिया गया।
फिरोज लखानी और उसके बेटे के खिलाफ मई 2023 में राजकुमार दम्मानी ने आजाद चौक थाने में 1 करोड़ 46 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। आजाद चौक पुलिस ने फिरोज को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसका दो बार पुलिस रिमांड लिया गया। इसके बाद भी फिरोज ने राजकुमार का पैसा नहीं दिया। बाद में फिरोज को जेल भेज दिया गया। इसके कुछ दिन बाद ही 1 जून 2023 को राजेंद्र नगर थाने में बिल्डर राहुल डोडवानी ने फिरोज लखानी और बबलू शर्मा पर 25 लाख रुपए निवेश के नाम पर लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने फिर फिरोज और बबलू के खिलाफ अपराध दर्ज किया। बाद में मामला संदेहास्पद होने के कारण फिरोज और बबलू को इस मामले में जमानत मिल गई थी। 18 जनवरी 2024 को फिरोज को राजकुमार दम्मानी वाले मामले में भी हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। वह पेशी में उपस्थित होने कोर्ट आता था। बताया जाता है कि मंगलवार को भी वह अपनी पेशी में शामिल होने रायपुर आया था। लेकिन गंज पुलिस ने देर रात उसे विदेशी करेंसी मिलने पर धरदबोचा। आरोपी को फिर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Raipur / 7 लाख की विदेशी करेंसी जब्त, सूरत से बैग में भरकर रायपुर लाया युवक… चना बेचने के नाम पर 1.46 करोड़ की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो