मौसी से हुए इंस्पायर, करेंगे रिसर्च
प्रियदर्शनी नगर के शशांक कोटयाण ने 9.21 सीजीपीए से किया है। वे दिन दिनों जापान की क्यू श्यू यूनिवर्सिटी से से मास्टर कर रहे हैं। गोल्ड मैडल लेने जापान से रायपुर आए हैं। आगे की प्लानिंग पीएचडी और उसके बाद फ्रीलांसर रिसर्चर बनना है। शशांक ने बताया कि उनकी मौसी अमरीका में जॉब करती है। उन्होंने बॉयो इन्फर्मेटिक से रिसर्च किया है। जब मैें 12वीं में था उनसे ही रिसर्चर फील्ड में आने के लिए प्रेरित हुआ। पापा सुरेश कोटयाण बिजनेसमैन हैं। मॉम रजनी कोटयाण पापा की कंपनी में एकाउंट देखती हैं
लोन लेने वाले की विश्वसनीयता परखती है अंकिता
एआई से अवनी विहार रायपुर की रहने वाली अंकिता ऐशतिल्या ने 9.45 सीजीपीए माक्र्स से कम्प्यूटर साइंस किया है। वे बैंगलोर में एआई की फील्ड में जॉब कर रही हैं। वे लोन लेने वालों के फेस और डॉक्यूमेंट देखकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से अप्रवूल करती हैं। वे ये पता लगाती हैं कि लोन लेने वाला बंदा कितना विश्वसनीय है। जॉब के बाद अंकिता ने मास्टर की प्लानिंग की है क्योंकि इसके लिए इंडस्ट्रीज का एक्सपीरियंस चाहिए। पापा गिरधारी ऐशतिल्या बिजनेसमैन हैं। मॉम वीना ऐशतिल्या हाउसवाइफ। उन्हें सिलवर मैडल मिला है।