scriptरायपुर एयरपोर्ट पर टैक्सी कंपनी की युवतियों ने जमकर की मारपीट, बाल खींचते हुए चलाए लात-घूंसे….देखें वीडियो | Fight between girls in Raipur Mana Airport Video Viral, See | Patrika News
रायपुर

रायपुर एयरपोर्ट पर टैक्सी कंपनी की युवतियों ने जमकर की मारपीट, बाल खींचते हुए चलाए लात-घूंसे….देखें वीडियो

Video of girls fighting in Raipur goes viral: महिला कर्मचारियों और राहुल ट्रेवल्स में काम करने वाली युवतियों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्ष की युवतियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।

रायपुरSep 27, 2023 / 02:42 pm

Khyati Parihar

Fight between girls in Raipur Mana Airport

रायपुर माना एयरपोर्ट में युवतियों के बीच हुई मारपीट

रायपुर। Girls fight in Raipur Mana Airport: माना एयरपोर्ट में पार्किंग ठेका खत्म होने के बाद भी पूर्व ठेकेदार की रंगदारी चल रही है। बाहर से आने वाले टैक्सी-कैब चालकों से निपटने के लिए युवतियों को लगा रखा है। कैब-टैक्सी वालों की सवारी को जबरदस्ती (Video of girls fighting in Raipur goes viral) दूसरी गाड़ी में जाने के लिए कहा जाता है। इसी बात को लेकर मंगलवार को जमकर विवाद हुआ।
बाद में पूर्व ठेकेदार की महिला कर्मचारियों और राहुल ट्रेवल्स में काम करने वाली युवतियों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्ष की युवतियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। पुलिस ने दोनों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर पूर्व ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ कैब संचालकों ने माना थाने का घेराव कर दिया था।
यह भी पढ़ें

पत्रिका जन गण मन यात्रा : महिलाओं में वो ताकत जो पुरुषों में नहीं, भविष्य यही बनाएंगी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ocs7n
Girls fight in Raipur Mana Airport: पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट में डब्ल्यूटीआई के नाम से प्रवेश दुबे उर्फ तप्पू, सुभाष मिश्रा उर्फ मामा, विनय दुबे पार्किंग ठेके का संचालन करते थे। करीब ढाई माह पहले उनका ठेका खत्म हो चुका है। इसके बावजूद वह एयरपोर्ट में वसूली करवा (CG Crime News) रहा है। मंगलवार को ओला-उबेर टैक्सी से सवारी लेकर कुछ ड्राइवर एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनके सवारियों को बरगलाने लगे। उन्हें दूसरे कार में जाने के लिए कहने लगे। इसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया।
इसकी जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ स्वाभिमान युवा टैक्सी चालक मालक कल्याण संघ वाले पहुंच गए। उन्हें देखकर प्रवेश ने कुछ युवतियों को आगे कर दिया। युवतियों को देखकर कैब वाले थोड़ा शांत हो गए। इसी दौरान एयरपोर्ट के राहुल ट्रेवल्स वालों के साथ उन युवतियों का विवाद हो गया। इसके बाद राहुल ट्रेवल्स और डब्ल्यूटीआई की युवतियां आपस में भिड़ गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों की युवतियों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

विधिवत पूजन के बाद खुला मां लिंगेश्वरी का चमत्कारी दरबार, संतान प्राप्ति के लिए 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार

थाने के घेराव के बाद दर्ज हुआ अपराध

एयरपोर्ट में पूर्व ठेकेदार प्रवेश और उनके गुर्गों की गुंडागर्दी को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वाभिमान युवा टैक्सी चालक मालक कल्याण संघ के पदाधिकारी और सभी ड्राइवर सड़क पर उतर आए। माना थाने के सामने प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। प्रवेश और उनके (Raipur Crime News) साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। काफी देर तक थाने के बाहर हंगामा चलता रहा। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।’

Hindi News / Raipur / रायपुर एयरपोर्ट पर टैक्सी कंपनी की युवतियों ने जमकर की मारपीट, बाल खींचते हुए चलाए लात-घूंसे….देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो