scriptफर्जी नर्सिंग कॉलेज खोलकर 45 हजार में बांट रहा था MBBS, BAMS और B Pharma की डिग्री, ऐसे हुआ खुलासा | Fake medical degree seller of MBBS B Pharma in 45 thousand Arrested | Patrika News
रायपुर

फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोलकर 45 हजार में बांट रहा था MBBS, BAMS और B Pharma की डिग्री, ऐसे हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश निवासी युवक की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंडियन अल्टरनेटिव मेडिकल कालेज के नाम से चला रहा था संस्थान .

रायपुरOct 22, 2019 / 11:50 pm

CG Desk

BAMS degree

BAMS degree

रायपुर . पंडरी इलाके में फर्जी नर्सिंग शैक्षणिक संस्थान चलाकर बेरोजगारों को 45 हजार रुपए में एमबीबीएस, बीएमएस और बी फार्मा की डिग्री देने वाले शातिर आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ शिकायत मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिला निवासी जनकदास सोनवानी ने की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर सिविल लाइन पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

खुशखबरी: Bhilai Steel Plant में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर IIT वाले कर कते है आवेदन

डिंडौरी निवासी जनकदास ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह 12वीं तक पढ़ा है और पेंटर का काम करता है। 2013 में उसकी पहचान कवर्धा निवासी प्रकाश दास और श्रवण कुमार से हुई थी। दोनों ने उसे बताया कि रायपुर में एक व्यक्ति ने इंडियन अल्टरनेटिव मेडिकल कालेज खोला है और पैसा लेकर डिग्री देता है। उनके कहने पर पीड़ित रायपुर आया और पंडरी स्थित इंडियन अल्टरनेटिव मेडिकल कालेज गया।

आदिवासियों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, कहा Education City के नाम पर पूर्व IAS ओपी चौधरी ने लूट लिया हमारा जमीन

कॉलेज में उसकी मुलाकात शैलेंद्र ग्वालरे से हुई। शैलेंद्र ने अपना परिचय कॉलेज का डायरेक्टर बताया और प्रकाश दास और श्रवण कुमार से पैसे लेकर एक साल बाद डिग्री दे दी। जनकदास ने उस दौरान पैसे ना होने की बात कही और शैलेंद्र का नंबर लेकर अपने साथ चला गया। 40 हजार रुपए इकट्ठा करके जनकदास ने शैलेंद्र को फोन लगाया और डिग्री देने की बात कही।

उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी के साथ जेलर और प्रहरी ने खेला ऐसा खेला फिर खाली कर दिया पूरा बैंक अकाउंट

शैलेंद्र ने 60 हजार में डिग्री देने की बात कही, लेकिन पीड़ित ने 40 हजार रुपए पास में होने की बात कही तो आरोपी ने रायपुर बुलाकर उससे पैसे ले लिए। पैसे देने के कुछ माह बाद पीड़ित को पता चला कि आरोपी डायरेक्टर फर्जी डिग्री दे रहा है। जनकदास ने आरोपी को फोन किया तो उसका नंबर बंद था। नवम्बर में पीड़ित मध्यप्रदेश से रायपुर आया और पुलिस महकमे के अधिकारियों को घटना की शिकायत की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार की शाम को केस दर्ज किया है।

देर रात घर नहीं पहुंचा पति तो ढूढ़ने निकली पत्नी, लोगों ने बताया डॉक्टर साहब स्वीमिंग पूल में डूब गए

रायपुर में आरोपी ने की दर्जनों से ठगी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने रायपुर में रहने वाले सुनीता उपाध्याय और सुरेखा गोस्वामी समेत दर्जनों लोगों को फर्जी डिग्री दी है। आरोपी डायरेक्टर से फर्जी डिग्री बनाने वाले लोगों से भी पुलिस मामलें में पूछताछ करेगी।

मां के बैंक अकाउंट से गायब थे पैसे, देने लगी थाने जाने की धमकी तभी बेटे ने उठा लिया ये आत्मघाती कदम

वर्जन
डिडौंरी निवासी युवक ने इंडियन अल्टरनेटिव मेडिकल कालेज के डायरेक्टर पर पैसे लेकर फर्जी डिग्री देने का आरोप लगाया है। डायरेक्टर को दुर्ग से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी, रायपुर

Click & read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Raipur / फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोलकर 45 हजार में बांट रहा था MBBS, BAMS और B Pharma की डिग्री, ऐसे हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो