scriptप्रशिक्षु IPS मयंक की शिकायत लेकर CM साय के पास पहुंचे EX-MLA… बोले – मेरे साथ किया धक्कामुक्की फिर मुझे… | EX-MLA reached CM Sai with complaint of trainee IPS Mayank | Patrika News
रायपुर

प्रशिक्षु IPS मयंक की शिकायत लेकर CM साय के पास पहुंचे EX-MLA… बोले – मेरे साथ किया धक्कामुक्की फिर मुझे…

CG Politics : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए पूर्व विधायक से पुलिस अधिकारी ने बदसलूकी की।

रायपुरDec 16, 2023 / 12:43 pm

Kanakdurga jha

ex_mla_.jpg
Chhattisgarh Politics : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए पूर्व विधायक से पुलिस अधिकारी ने बदसलूकी की। विवाद इतना बढ़ गया कि झूमाझटकी भी हो गई। इससे पूर्व विधायक को चोट भी आई। इसकी शिकायत पूर्व विधायक ने सीएम साय से की है। दरअसल अधिकारी सेक्टर-1 के एंट्री गेट पर तैनात थे। वहां आने वालों के एंट्री पास को फर्जी बता रहे थे।
यह भी पढ़ें

CG Cabinet Minister List : ‘विष्णु’ राज में मंत्री कौन ?… दिल्ली में इन नामों पर लगेगी मुहर, 18 को लेंगे शपथ



शिकायत के मुताबिक पूर्व विधायक आरके राय शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे। इस दौरान वहां तैनात आजाद चौक सीएसपी और प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर कार्यकर्ताओं को रोकने लगे। उनके पास को फर्जी बताने लगे। इस पर पूर्व विधायक ने आपत्ति की। इसके बाद प्रशिक्षु आईपीएस से उनका विवाद हो गया। विवाद बढ़कर धक्कामुक्की तक पहुंच गई। इससे पूर्व विधायक के हाथ में चोटें आई। प्रशिक्षु आईपीएस की बदसलूकी की शिकायत उन्होंने सीएम साय से की है। पीड़ित पूर्व विधायक राय के मुताबिक कार्यकर्ताओं को सभा स्थल में प्रवेश करने से रोका जा रहा था। पास को फर्जी बताया जा रहा था।
यह भी पढ़ें

रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर पति ने चलाई पत्नी पर गोली, इस हाल में पहुंची हॉस्पिटल… इलाके में सनसनी



पहले भी रहे हैं विवादों में

प्रशिक्षु आईपीएस गुर्जर इससे पहले भी विवादों में रहे हैं। समता कॉलोनी इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर का जुलूस निकालते समय एक भाजपा कार्यकर्ता वीडियो बना रहा था। इससे नाराज होकर उस भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी थी। इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने आजाद चौक थाने के सामने चक्काजाम कर दिया था और उन्हें हटाने की मांग करने लगे। देर शाम तक चक्काजाम चला। आला अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ था।

Hindi News / Raipur / प्रशिक्षु IPS मयंक की शिकायत लेकर CM साय के पास पहुंचे EX-MLA… बोले – मेरे साथ किया धक्कामुक्की फिर मुझे…

ट्रेंडिंग वीडियो