दो दिन में मिला प्रमाणपत्र
ऋचा जोगी ने ऋचा रुपाली साधू पिता प्रवीण राज साधू निवासी पेण्ड्रीडीह, उप तहसील जरहागांव जिला मुंगेली के नाम पर गोंड जाति का स्थायी प्रमाणपत्र हासिल किया है। बताया जा रहा है, इसके लिए 15 जुलाई शाम 6 बजे ऑनलाइन आवेदन दिया गया था। 17 जुलाई की सुबह एसडीएम चित्रकांत चाली ठाकुर ने प्रमाणपत्र जारी कर दिया।
मैंने भी राज्यपाल से लगाई है गुहार
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा, जो लोग मेरे पिता के उपर आरोप लगाते रहे, अब वे उनकी बहू पर भी ऐसे हमले कर रहे हैं। ऋचा जोगी रायपुर में उनके साथ ही रहती हैं। हमें कोई नोटिस नहीं मिला है। उनके खिलाफ शिकायत की कोई प्रतिलिपि भी नहीं मिली है। क्या सरकार बिना सुनवाई का मौका दिए जज और जल्लाद दोनों की भूमिका निभाना चाहती है। मैंने भी राज्यपाल से न्याय की गुहार लगाई है।
फर्जी बताने के लिए इन तथ्यों को बनाया आधार
– ऋचा रूपाली जोगी एवं उनके परिवार के सदस्यों ने पढ़ाई के दौरान किसी भी जाति प्रमाण पत्र में अपने आप को आदिवासी वर्ग का नही बताया है। उस परिवार की भूमि आदिवासी मद में दर्ज नही है।
– प्रारूप -1 क के तहत भरा गया फार्म में समुचित जानकारी नहीं दर्शाई गई है तथा अनिवार्य बिंदुओं को खाली छोड़ दिया गया है। किस आधार पर आदिवासी होने का दावा कर रहे हैं, इसका कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है और न ही आवेदन में उनका हस्ताक्षर है।
– ऋचा जोगी के कथित आवेदन पत्र में वर्ष 1950 के पूर्व परिवार सदस्यों के निवास स्थान तथा संपूर्ण विवरण नहीं है।
– वर्ष 1924-28 के मिसल बंदोबस्त के आधार पर भी प्रवीण राज आत्मज सुशील कुमार आत्मज बी. साधु आत्मज प्रभु दास गोंड जाति दर्ज नहीं है। पेण्ड्रीडीह के खसरा नंबर -32/1 जो कि अधिकार अभिलेख के रूप में दर्शाया गया है उसमें जाति के कॉलम को खाली रखा गया है और कहीं भी गोंड जाति अंकित नहीं है।
– ऋचा जोगी के पिता वन विभाग में रेंजर थे, परंतु कहीं भी उनकी जाति गोंड नहीं लिखी गई है। वरिष्ठता सूची के क्रमांक – 133 में सामान्य श्रेणी अंकित है।
– ऋचा जोगी के द्वारा अकलतरा विधानसभा चुनाव के समय जो जमीन का विवरण दिया गया था उसमें जाति के कॉलम में गोंड जाति अंकित नहीं है। उस चुनाव में ऋचा जोगी ने 10 हजार की जमानत राशि दी थी, जो सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए है।