बढ़ सकती है मुश्किलें
ईओडब्ल्यू में शिकायत के बाद भाजपा सरकार में मंत्री रहे अजय चंद्राकर की मुश्किलें बढ़ सकती है। शिकायतकर्ता मनजीत कौर बल का कहना है कि पूर्व में की गई शिकायत के नाम पर केवल खानापुर्ति की गई थी। 2014 में मनजीत
कौर और कृष्णा साहू के आवेदन पर धमतरी के विषेश न्यायालय में याचिका लगाने पर कोर्ट ने ईडब्ल्यू को तत्काल
मामला पंजीबद्ध करने का आदेश जारी किया था।
यह है मामला
अजय चंद्राकर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में कहा गया है कि मंत्री रहते हुए उन्होने करोड़ों का बंगला, राइस मिल और परिजनों के नाम से बेहिसाब जमीन की खरीदी की थी। साथ ही करोड़ों रूपए की बेनामी संपत्ति उनके पास है। हालांकि, धमतरी कोर्ट के आदेश के बाद मंत्री रहते हुए चंद्राकर ने उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया था। इसके बाद मनजीत कौर बल और कृष्णा साहू ने सुप्रीम कोर्ट तक दौड़ लगाई थी। लेकिन पूरे मामले को सभी ने खारिज कर दिया था।
मामले का परीक्षण होगा
ईडब्ल्यू एवं एसीबी छत्तीसगढ़ के डीजी वीके सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले का परीक्षण किया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर विभागीय स्तर पर अग्रिम निर्णय लिया जाएगा।