scriptसरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में खुला इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर | Electronic and Telecommunication Research Center opened in Gec raipur | Patrika News
रायपुर

सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में खुला इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर

सिविल इंजीनियरिंग और ईईई के लिए भेजा गया है प्रस्ताव

रायपुरJun 17, 2022 / 11:57 pm

Tabir Hussain

सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में खुला इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर

सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में खुला इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर

ताबीर हुसैन @ रायपुर. सेजबहार स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (जीईसी) में अब इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन में रिसर्च किया जा सकेगा। इसमें दो छात्रों ने दाखिला भी ले लिया है। प्रिंसिपल एम.आर. खान ने बताया, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मैथ्स और एप्लाइड केमेस्ट्री में पीएचडी कोर्स पहले ही था। अभी दो पेंडिंग है जिसमें सिविल इंजीनियरिंग और ईईई शामिल हैं। समिति गठन के लिए गया है। खान ने बताया कि मेरे अंडर में सात रिसर्च अवॉर्ड हो गए हैं। मेरा मकसद यही है कि जो टीचर पीएचडी नहीं हैं उन्हें मोटिवेट करना। अच्छी बात ये है कि सारे टीचर्स ने पीएचडी के लिए एडमिशन ले लिया है।

कॉलेज को फायदा

रैंकिंग सिस्टम के लिए रिसर्च का हिस्सा वजनदार माना जाता है। आपके यहां कितने लोग पीएचडी हैं, कितने रिसर्च हो रहे हैं, कितने पेटेंट हुए, यह बहुत मायने रखता है। पहले यहां पेटेंट जीरो था, अब एक हो गया है। हालांकि अभी सर्टिफिकेट आना बाकी है। बिना परफेप्शन के नहीं बनती रैकिंग। इसमें रिसर्च जरूरी है। छह महीने में 50 परसेंट प्लेसमेंट हो गया है। अभी फाइनल डेटा आना बाकी है।

मोटिवेशन नहीं मेहनत चाहिए

एक सवाल पर खान ने कहा कि युवाओं को सिर्फ मोटिवेशन देने से कुछ नहीं होगा। पहली शर्त है मेहनत। अगर कोई मेहनत करना ही नहीं चाहेगा तो उसे जितना भी मोटिवेट कर लो, कुछ नहीं कर पाएगा। खान ने बताया, मुझे छह महीने हुए हैं यहां आए। इससे पहले मैं जीईसी जगदलपुर में था। वहां मैंने रिसर्च और पेटेंट पर खूब काम किया है। वहां तो छात्रों ने भी पेटेेंट कराए हैं। वही फोकस यहां रहेगा। आने वाले दिनों मेंं यहां के लिए कुछ बेहतर करने की कोशिश रहेगी।

Hindi News / Raipur / सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में खुला इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर

ट्रेंडिंग वीडियो