scriptED Raid: DMF घोटाला…छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के चार ठिकानों पर ED की दबिश, 1.11 करोड़ कैश जब्त, फर्जी दस्तावेज का खुलासा | ED Raid: ED raids in Chhattisgarh-Maharashtra in DMF scam | Patrika News
रायपुर

ED Raid: DMF घोटाला…छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के चार ठिकानों पर ED की दबिश, 1.11 करोड़ कैश जब्त, फर्जी दस्तावेज का खुलासा

ED Raid In Chhattisgarh: DMF (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन) घोटाला मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में छापा मारा है। दो दिन (9 और 10 अगस्त को) हुई इस कार्रवाई के दौरान ED ने 4 जगहों से 1.11 करोड़ रुपए कैश, बैंक जमा और दस्तावेज सीज किए हैं।

रायपुरAug 14, 2024 / 08:43 am

Khyati Parihar

CG ED Raid
ED raid on DMF scam in chhattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीएमएफ घोटाले की जांच करने के लिए कोरबा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में ठेकेदारों के ठिकानों पर छापा मारे। इस दौरान तलाशी में उनके ठिकानों से एक करोड़ 11 लाख रुपए की नकदी और 8 बैंक खाते और करोड़ों रुपए के लेनदेन और प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस बारे में ठेकेदारों से पूछताछ कर बयान लिया गया है।
ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 9 और 10 अगस्त को छत्तीसगढ़ के तीन और महाराष्ट्र मैं विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान तलाशी में डीएफ फंड के तहत जारी की गई राशि और विभिन्न कार्यों को करने वाले ठेकेदारों के ठिकानों की तलाशी ली गई।
ED Raid
बताया जाता है कि यह कार्रवाई डीएमएफ फंड में गड़बड़ी को लेकर पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ के तीन तथा महाराष्ट्र में एक जगह छापे की कार्रवाई की है। ईडी द्वारा जारी बयान के मुताबिक छापे की कार्रवाई में ठेकेदारों द्वारा अफसर तथा राजनीति से जुड़े लोगों के साथ सांठ-गांठ कर डीएमएफ फंड में गड़बड़ी करने कमीशन बांटे जाने की जानकारी मिली है। बता दे की डीएफ घोटाले में ईडी एफआईआर दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: कांग्रेस पार्षद के घर सजी थी जुए की महफिल, पुलिस ने 6 लोगों को दबोचा, काउंसलर व भाजपा नेता फरार

ED Raid: कमीशन का खेल

ईडी द्वारा जारी बयान के मुताबिक ठेकेदारों ने फंड में घोटाला करने 25 से 40 फीसदी तक कमीशन अफसरों और रसूखदार राजनीति से जुड़े लोगों को बांटा गया है। डीएएमएफ फंड में घोटाला करने के लिए ठेकेदारों ने फर्जी फर्म बनाकर भ्रष्टाचार किया है। ठेकेदारों के यहां से ईडी ने फर्म से संबंधित स्टैंप, आपत्तिजनक दस्तावेज तथा डिजिटल डिवाइस जब्त किया है।
ED Raid

मनीलाॅन्डि्रंग के जरिए ट्रांजेक्शन

ईडी को तलाशी के दौरान मनीलाॅन्डि्रंग के जरिए और रकम का ट्रांजक्शन करने के इनपुट मिले हैं। इसे देखते हुए तलाशी में मिले दस्तावेजो को जब्त किया गया है । इसकी जांच करने के बाद जल्द ही संदेह के दायरे में आने वाले और लोगों को पूछताछ के लिए बुलवाया जाएगा।

Hindi News / Raipur / ED Raid: DMF घोटाला…छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के चार ठिकानों पर ED की दबिश, 1.11 करोड़ कैश जब्त, फर्जी दस्तावेज का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो