रायपुर

Earthquake In CG: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, घरों से निकले लोग, जानें कितनी रही तीव्रता?

Earthquake In CG: छत्तीसगढ़ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता रही। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि इस भूकंप से कितना नुकसान हुआ है।

रायपुरDec 04, 2024 / 09:51 am

Laxmi Vishwakarma

Earthquake In CG: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए हैं। बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर सहित पखांजूर के कुछ क्षेत्रों में आज सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके लोगों की नींद खुली। दहशत में आए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।

Earthquake In CG: दक्षिण बस्तर में पहली बार आया भूकंप

स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली बार है जब दक्षिण बस्तर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। ऐसे में यहां लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 7:28 बजे के आसपास लोगों को ये महसूस किया कि धरती में कंपन हो रही है। जिसके बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र विजयवाड़ा करीमनगर के पास मूलगू जिले में था।
यह भी पढ़ें

CG Naxal arrested: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 13 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार…

Earthquake In CG: बीजापुर जिले के उसूर, आवापल्ली, बीजापुर, भोपालपटनम ब्लॉक सहित पूरे जिले मे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में लोगों ने ये भूकंप के झटके महसूस किए। मैग्नीट्यूड 5.3 रिएक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दक्षिण बस्तर में इससे पहले कभी भी भूकंप नहीं आया था। ऐसे में भूकंप जैसी बात सोच भी नहीं सके। लेकिन जब पता चला है कि ये झटके भूकंप के हैं तो ये अब चिंता का विषय है।

Hindi News / Raipur / Earthquake In CG: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, घरों से निकले लोग, जानें कितनी रही तीव्रता?

लेटेस्ट रायपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.