scriptCG Vidhansabha: अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान सदन में जोरदार हंगामा, जमकर हुई नारेबाजी | During the discussion on supplementary budget | Patrika News
रायपुर

CG Vidhansabha: अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान सदन में जोरदार हंगामा, जमकर हुई नारेबाजी

CG Vidhansabha: विपक्षी सदस्यों में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सदन में जमकर नारेबाजी की, और भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाया। विपक्ष के आरोपों पर विभागीय मंत्री और डिप्टी सीएम साव ने कहा कि सुरक्षा बलों की सुविधा के लिए बरसात से पहले कार्य करना था।

रायपुरDec 17, 2024 / 06:04 pm

Love Sonkar

CG Vidhansabha

CG Vidhansabha

CG Vidhansabha: आज अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान सदन में जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने भाजपा की महिला सदस्य को हाथ दिखाया, जिसके बाद नोंकझोंक हुई। विवाद बढ़ता देख आसंदी ने मामले में हस्तक्षेप किया।
यह भी पढ़ें: CG Vidhansabha: विधानसभा में गूंजा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा, मंत्री ने दिया जांच का आश्वासन

इस पर आसंदी ने कहा कि असंसदीय बात होगी तो विलोपित करेंगे, सदन में विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच जमकर नारेबाजी इस मुद्दे पर हुई। इससे पहले प्रश्नकाल भी आज हंगामेदार रहा। प्रश्नकाल के दौरान विधायक कवासी लखमा ने सुकमा जिले के सरहदी गांव में बिना टेंडर के पुल निर्माण का मामला उठाया।
इस मामले में विपक्षी सदस्यों में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सदन में जमकर नारेबाजी की, और भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाया। विपक्ष के आरोपों पर विभागीय मंत्री और डिप्टी सीएम साव ने कहा कि सुरक्षा बलों की सुविधा के लिए बरसात से पहले कार्य करना था।
इसलिए बिना टेंडर के काम दिया गया, इसमें सरकार की ओर से एक भी भुगतान नहीं किया गया। सत्ता पक्ष के विधायकों के ही मंत्रियों पर हमलावर होने पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा है कि अनुभवहीन मंत्रियों को बैठा देने से और बिना जानकारी के सदन में आने से ऐसे ही होगा। वही नेताप्रतिपक्ष के बयान पर अरुण साव ने कहा है कि उनके हिसाब से जवाब नहीं दिया जाएगा।

Hindi News / Raipur / CG Vidhansabha: अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान सदन में जोरदार हंगामा, जमकर हुई नारेबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो