रायपुर

रायपुर बना… THE ड्रग्स क्लब, कई राज्यों से आ रहा पार्सल, कफ सिरप और गोलियां बनाकर बेच रहे माफिया

Raipur News : युवाओं में नशे की लत बढ़ती ही जा रही है।

रायपुरJun 17, 2023 / 01:20 pm

चंदू निर्मलकर

रायपुर बना… THE ड्रग्स क्लब, कई राज्यों से आ रहा पार्सल, कफ सिरप और गोलियां बनाकर बेच रहे माफिया

CG Raipur News : युवाओं में नशे की लत बढ़ती ही जा रही है। युवाओं की मांग पर ही शहर में पंजाब-हरियाणा से हेरोइन, महाराष्ट्र की ओर से एमडीएमए (ड्रग्स) और ओडिशा की ओर से गांजा पहुंचता है। गांजा रायपुर से होकर दूसरे राज्यों में जाता है। (chhattisgarh news) तस्करों के इस सप्लाई नेटवर्क को खत्म करने पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसके तहत पिछले पांच महीने में ही अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस 50 से ज्यादा तस्कर पकड़ चुकी है। (cg news) इनमें से अधिकांश तस्कर दूसरे राज्यों के हैं। (raipur hindi news) मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों का टारगेट ग्रुप भी अलग-अलग है। इसी के तहत मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं।
टारगेट ग्रुप तय

गांजा : मजदूर, बस्ती और इंडस्ट्रियल इलाके में डिमांड

हेरोइन : टाटीबंध, कबीर नगर के ट्रांसपोर्टिंग लाइन से जुड़े लोगों में डिमांड

एमडीएमए व ब्राउन शुगर: होटल, पब की पार्टियों, क्लब आदि में डिमांड
कफ सिरप, प्रतिबंधित गोलियां: शहर की घनी बस्तियों में रहने वालों में डिमांड

पुलिस चला रही विशेष अभियान

मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसके तहत विशेष टीम का गठन किया गया है, जो नशे के आदी हो चुके युवकों और जेल से छूटने वाले तस्करों पर नजर रखती है। उनकी गतिविधियों की जानकारी लेती रहती है। इसके अलावा लगातार कार्रवाई भी कर रही है।
मादक पदार्थों की तस्करी रोकने पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। किसी भी प्रकार का नशा बिकने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
-प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी, रायपुर

Hindi News / Raipur / रायपुर बना… THE ड्रग्स क्लब, कई राज्यों से आ रहा पार्सल, कफ सिरप और गोलियां बनाकर बेच रहे माफिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.