30 बेड का सर्जिकल NICU शुरू, गंभीर बच्चों के इलाज में मिलेगी मदद… इन्हें भी मिलेगा फायदा
उसी के तहत डोंगरगढ़ स्टेशन में काम होने जा रहा है। इस योजना में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 49 स्टेशनों एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 32 स्टेशनों का पुनर्विकास का प्लान है। अभी हाल ही में 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के द्वितीय चरण में होने वाले कामों का भूमिपूजन ऑनलाइन दिल्ली से किया था।
साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, जिले में पद खाली नहीं तो संभाग में मिलेगी नौकरी, युवाओं को आसानी से मिलेगा रोजगार
ऐसी सुविधाएं होंगी स्टेशन में डोंगरगढ़ स्टेशन में आने और जाने के लिए अलग मार्ग, चौड़ा फुट ओवरब्रिज, वाल पेंटिंग्स व म्यूरल्स में स्थानीय संस्कृति की झलक, आकर्षक कॉनकोर्स, वेटिंग हॉल में फर्नीचर्स, कोच एवं ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, आकर्षक पोर्च, पार्किंग्स की सुविधा, चौड़ा फुटपाथ, स्टेनलेस स्टील चेयर, अपग्रेडेड अनारक्षित टिकट और पैसेंजर रिज़र्वेशन सिस्टम, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साइनेज, स्टेशन परिसर में हाई मास्ट से प्रचूर लाइट , सीसीटीवी, बुजुर्ग, बच्चे एवं दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए 4 लिफ्ट एवं 2 एस्केलेटर, गार्डन व मनमोहक लैंड स्केपिंग, आधुनिकता व परंपरा को एक साथ प्रदर्शित करते फसाड जैसी सुविधाएं विकसित होंगी।