रायपुर

Dog Attack: 8 साल की बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, जमीन पर पटककर कई जगह किया घायल… देखें शॉकिंग वीडियो

Raipur Dog ​Attack: राजधानी रायपुर में एक आवारा कुत्ते के हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सोमवार को एक कुत्ते ने दुकान जा रही 8 साल की बच्ची पर हमला कर दिया।

रायपुरJan 15, 2025 / 11:12 am

Khyati Parihar

Dog ​Attack: रायपुर देवेन्द्र नगर के सांई नगर में सोमवार को एक आवारा श्वान ने आठ साल की बच्ची अंजलि सेन पर हमला कर दिया। बच्ची अपने घर के पास की दुकान पर सामान लेने गई थी, तब अचानक एक स्ट्रीट डॉग ने उस पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि दुकानदार और अन्य लोग समय पर पहुंचे और बच्ची को बचा लिया।

दुकान पर सामान लेने गई थी अंजलि

अंजलि सेन अपने नाना द्वारा दिए गए पैसे से खाने का सामान लेने निकली थी। जैसे ही वह महाराजा दुकान के पास पहुंची, वहां खड़े श्वान ने उस पर झपट्टा मारा। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और श्वान से उसे बचाया। इस घटना में अंजलि के हाथ पर हल्की खरोंच आई, जिसके लिए उसे मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया गया।
यह भी पढ़ें

Dog Attack: मासूम पर कुत्ते ने किया हमला, दौड़ाकर मारा झपट्टा फिर… VIDEO देख दंग रह जाएंगे आप

श्वानों के आतंक से सहमे लोग

सांई नगर के निवासियों ने बताया कि कॉलोनी में आवारा श्वानों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गाड़ी की आवाज सुनकर ये श्वान लोगों के पीछे दौड़ते हैं, जिससे इलाके के लोग डर के साए में जी रहे हैं। नगर निगम ने पहले श्वानों को पकड़कर ले जाने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद वे श्वान वापस वहीं छोड़ दिए गए।

स्थानीय निवासियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

मोहल्ले के दुकानदार नागेंद्र पांडेय के अनुसार, जिस श्वान ने अंजलि पर हमला किया, उसकी स्थिति पिछले कुछ दिनों से खराब है और वह लगातार लोगों पर झपट रहा है। सोमवार को भी वह गली में घूमते हुए देखा गया, जिससे लोग भयभीत हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है, ताकि आवारा कुत्तों के हमलों से बचा जा सके।

Hindi News / Raipur / Dog Attack: 8 साल की बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, जमीन पर पटककर कई जगह किया घायल… देखें शॉकिंग वीडियो

लेटेस्ट रायपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.