scriptDoctors Strike in CG: कोलकाता में हुए रेप-मर्डर का विरोध जारी, अस्पतालों में काली पट्‌टी बांधकर डॉक्टर्स कर रहे काम | Doctors Strike in CG: Doctors wear black bands to work in hospitals in Kolkata doctor rape-murder case | Patrika News
रायपुर

Doctors Strike in CG: कोलकाता में हुए रेप-मर्डर का विरोध जारी, अस्पतालों में काली पट्‌टी बांधकर डॉक्टर्स कर रहे काम

Doctors Strike in CG: कोलकाता में हुई दरिंदगी और हिंसा के खिलाफ डॉक्टर्स की यह क्रांति है। देशभर के जूनियर डॉक्टर्स स्वास्थ्य क्षेत्र में सुरक्षा से संबंधित कानून बनाने की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर डॉक्टर्स काली पट्टी बांध कर काम कर रहे हैं।

रायपुरAug 16, 2024 / 11:44 am

Laxmi Vishwakarma

Doctors Strike in CG
Doctors Strike in CG: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और मर्डर के विरोध में छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स का हड़ताल जारी है। राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के बाहर करीब 300 जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठे हैं। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कोलकाता में डॉक्टर्स समेत स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर काम शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें

CG Junior Doctors Strike: भारी बारिश के बीच प्रदर्शन में डटे रहे जूनियर डॉक्टर, सीनियर्स ने संभाला मोर्चा…

Doctors Strike in CG: वार्ड और लैब का काम हुआ प्रभावित

खासकर ओपीडी की सेवाएं ठप होने से मरीजों की हालत बेहाल हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले की बात करें तो यहां मेडिकल कॉलेज के बाहर भी करीब 100 जूडा हड़ताल पर हैं, जिससे वार्ड और लैब का काम प्रभावित हुआ है।
Doctors Strike in CG: कोलकाता में हुए रेप-मर्डर का विरोध जारी, अस्पतालों में काली पट्‌टी बांधकर डॉक्टर्स कर रहे काम

डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया काम

Doctors Strike in CG: देशभर के जूनियर डॉक्टर्स स्वास्थ्य क्षेत्र में सुरक्षा से संबंधित कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। घटना के विरोध में डॉक्टर पहले से ही काली पट्टी बांधकर काम कर रहे थे और कैंडल मार्च भी निकाला था।
एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और जनरल सेक्रेटरी नवीन कुमार कोठारी ने मांग की है कि, देशभर में सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स एंड हेल्थ एस्टेब्लिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। अस्पताल में सीसीटीवी लगे और ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाए।

दुर्ग में भी जूडा ने निकाली रैली

इस मामले में दुर्ग जिले में भी जूडा ने अस्पताल के बाहर रैली निकाली। करीब एक घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया। मेडिकल स्टाफ ने कोलकाता जूडा रेप और मर्डर का विरोध करते हुए डॉक्टर्स की सुरक्षा की मांग रखी।
यह भी पढ़ें

Doctors Strike In CG: आज से अस्पताल में OPD सेवाएं बंद, इन 3 सूत्रीय मांगों को लेकर डॉक्टर्स करेंगे विरोध प्रदर्शन

एसोसिएशन की राज्य सरकार से ये हैं मांगें

  • इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले।
  • अपराध को संभव बनाने वाली परिस्थितियों की विस्तृत जांच हो।
  • कार्य स्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

जानें कोलकाता का मामला..

Doctors Strike in CG: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। कोलकाता पुलिस का कहना है कि, आरोपी संजय रॉय ने 8 अगस्त की रात अस्पताल के पीछे शराब पी थी। फिर वारदात के बाद वो घर जाकर सो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News/ Raipur / Doctors Strike in CG: कोलकाता में हुए रेप-मर्डर का विरोध जारी, अस्पतालों में काली पट्‌टी बांधकर डॉक्टर्स कर रहे काम

ट्रेंडिंग वीडियो