रायपुर

CG Doctors News: निजी प्रैक्टिस में जाने वाले डॉक्टरों की खैर नहीं, जारी हुआ यह नया आदेश

CG Doctors News: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए एनपीए का लाभ वाले चिकित्सा अधिकारियों की पूरी सूची जारी की है। इसके अलावा यह लिस्ट सीजीडीएमए (CGDME) के वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।

रायपुरOct 11, 2024 / 08:44 am

Love Sonkar

CG Doctors News: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए एनपीए का लाभ वाले चिकित्सा अधिकारियों की पूरी सूची जारी की है। इसके अलावा यह लिस्ट सीजीडीएमए (CGDME) के वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।
यह भी पढ़ें: Big incident: डॉक्टर के मकान के ऊपर से गुजरा है हाइटेंशन तार, कपड़ा उतारने छत पर गए 13 वर्षीय बालक की मौत

ऐसे में यदि एनपीए लेने वाले चिकित्सक निजी प्रैक्टिस करते पाए गए तो उनपर विभाग की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि, ऐसे डॉक्टर्स, चिकित्सा अधिकारी या चिकित्सा शिक्षक जो निजी प्रैक्टिस नही करते हैं उन्हें शासन द्वारा वेतन के अतिरिक्त नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस यानी एनपीए भी मुहैय्या कराया जाता है। इस विशेष भत्ते का लाभ लेने के बाद वह निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG Doctors News: निजी प्रैक्टिस में जाने वाले डॉक्टरों की खैर नहीं, जारी हुआ यह नया आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.