2. रविवार (Sunday) के दिन गाय का शुद्ध देशी घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे सारे कष्ट दूर होते हैं।
3. हर रविवार (Sunday) को सूर्यदेव (Sun) को जल देते हुए मां लक्ष्मी का ध्यान लगाते हुए उन्हे आने का निमंत्रण देना चाहिए।
4. रविवार (Sunday) के दिन एक पड़े पीपल के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर उसे जल में प्रवाहित कर दें। माना जाता है कि इससे मनोकामना जल्दी पूरी हो जाती है।
6. इस दिन मछलियों (Fish) को आटे की गोली बनाकर खिलाना चाहिए।
7. रविवार (Sunday) के दिन सूरज (Sun) निकलने से पहले उठकर किसी पवित्र नदी या तालाब में नहाना चाहिए।
8. रविवार (Sunday) के दिन तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्यदेव (Sun) को जल चढ़ाने से उनकी कृपा बरसेगी।
9. रोजाना सूर्यदेव (Sun) को जल चढ़ाने से सभी कष्टों और परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
10. रविवार (Sunday) को सूर्यदेव को कुमकुम और गुड़ अर्पित करने से धन की वर्षा होती है।