लोग घर छोड़ने को मजबूर लोकसभा के प्रत्याशी विकास उपाध्याय और छाया विधायक पंकज शर्मा पीडि़तों से मिलने लाभांडी पहुंचे। उनका कहना है कि बहुत खराब स्थिति है। डायरिया के प्रकोप से लोग घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने मरीजों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया। उनका यह भी कहना है कि बोरवेल का पानी प्रदूषित है। लापरवाही के कारण क्षेत्र में प्रदूषित पानी पीने से लोगों की हालत खराब हुई है।
आयुक्त ने लिया सफाई का जायजा निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान पेयजल, सफाई और को लेकर लगातार सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व निगम अधिकारियों से कहा है कि मुख्य मार्ग पर बेतरतीब टहनियों की छंटाई के साथ ही मार्ग की मार्किंग करें। लाभांडी क्षेत्र में वॉटर एटीएम की सुविधा का विस्तार और गौरव पथ पर रिक्त भू-खंड में पेवर ब्लॉक लगाने कहा। इस दौरान निगम के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, जोन 9 कमिश्नर संतोष पांडेय, जसदेव बांबरा, उप अभियंता सोहन गुप्ता, अर्जिता दीवान आदि मौजूद थे। उन्होंने करबला तालाब, कटोरा तालाब का भी निरीक्षण किया।