scriptCyber Crime : सावधान….यूट्यूब पर लाइक और सब्सक्राइब करने से हो सकता है लाखों का नुकसान, ठगों ने लाया नया पैंतरा | Cyber Crime : alert like and subscribe in you tube | Patrika News
रायपुर

Cyber Crime : सावधान….यूट्यूब पर लाइक और सब्सक्राइब करने से हो सकता है लाखों का नुकसान, ठगों ने लाया नया पैंतरा

Raipur Cyber Crime : यूट्यूब में वीडियो सब्सक्राइब करने और उसके जरिए क्रिप्टो करेंसी से तगड़ी कमाई होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने कारोबारी की बेटी से ऑनलाइन 12 लाख रुपए ठग लिए।

रायपुरJun 04, 2023 / 11:35 am

Rajesh Lahoti

Cyber Crime

Cyber Crime

CG Cyber Crime : यूट्यूब में वीडियो सब्सक्राइब करने और उसके जरिए क्रिप्टो करेंसी से तगड़ी कमाई होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने कारोबारी की बेटी से ऑनलाइन 12 लाख रुपए ठग लिए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक देवेंद्रनगर में रहने वाले बड़े कारोबारी की बेटी कॉलेज की स्टूडेंट्स हैं। (CG Crime Update) उसके मोबाइल पर वॉट्सऐप के जरिए एक लिंक आया और उसमें यूट्यूब लाइक और सब्सक्राइब करके घर बैठे क्रिप्टो करेंसी से लाखों रुपए कमाने का ऑफर था। (CG Crime Alert) युवती ने लिंक ओपन करके यूट्यूब वीडियो सब्सक्राइब और लाइक किया। इसके बाद उन्हें एक ग्रुप बनाकर क्रिप्टो करेंसी के कारोबार में निवेश करने को कहा गया।
यह भी पढ़ें

इंसानियत हुई शर्मसार… माँ के सीने में लात मारकर ली जान, मिली आजीवन कारावास की सजा

ऐसे हुई ठगी का शिकार

शुरुआत में युवती ने कुछ कम रकम लगाया तो उसका रिटर्न अच्छा मिला। इसके बाद युवती ने लालच में कभी 50 हजार, तो कभी 1 लाख रुपए जमा करना शुरू किया। (Raipur Crime Update) इस तरह उसने 12 लाख रुपए जमा कर दिए। (Raipur Breaking News) इसके बाद उसे निवेश का प्रॉफिट नहीं मिला। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो मामला थाने तक पहुंचा।
यह भी पढ़ें

सट्टे की लत पड़ी महंगी ,पांच लाख बनी मौत की वजह,ऐसे पहुंची आरोपियों तक पुलिस….

कॉलेज छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। ठगों ने छात्रा से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 12 लाख रुपए ठग लिए हैं।

-सिराज खान, टीआई, देवेंद्रनगर, रायपुर

Hindi News / Raipur / Cyber Crime : सावधान….यूट्यूब पर लाइक और सब्सक्राइब करने से हो सकता है लाखों का नुकसान, ठगों ने लाया नया पैंतरा

ट्रेंडिंग वीडियो