scriptChhath Puja 2024: उगते सूर्य को अर्घ्य देने महादेव घाट में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, आज होगा छठ महापर्व का समापन | Crowd of devotees gathered at Mahadev Ghat to offer Arghya to the rising sun | Patrika News
रायपुर

Chhath Puja 2024: उगते सूर्य को अर्घ्य देने महादेव घाट में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, आज होगा छठ महापर्व का समापन

Chhath Puja 2024: छठ महापर्व के चौथे और समापन के दिन व्रतियां सूर्योदय होने से पहले ही घाट और तालाबों में एकत्र हो गई हैं। सभी उगते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना कर रही हैं।

रायपुरNov 08, 2024 / 07:27 am

Love Sonkar

Chhath Puja 2024
Chhath Puja 2024: छत्तीसगढ़ में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पर्व के चौथे और समापन के दिन व्रतियां सूर्योदय होने से पहले ही घाट और तालाबों में एकत्र हो गई हैं। सभी उगते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना कर रही हैं। इसके बाद छठी मैया की पूजा और प्रसाद वितरण के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: छठ के मौके पर डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, घाट पर उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें Video

सूर्य देवता और छठी मैया के पूजन के लिए श्रद्धालुओं ने गन्ने और फल चढ़ाए और उत्तर भारत में प्रचलित खास व्यंजन ठेकुआ भी अर्पित किया। आयोजन में शामिल होने बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक घाट में नजर आए। पूजन में शामिल होने और प्रसाद पाने सुबह से घाटों पर भक्तों का तांता लगा हुआ है।
रायपुर के महादेव घाट पर महिलाएं कमर भर पानी में घंटों खड़ीं रहकर उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहीं हैं। बिलासपुर के अरपा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद है। सूर्योदय होने पर अर्घ्य देकर अपने व्रत का पारायण कर रही हैं। घाटों पर छठी मैया के भजन गूंज रहे हैं।

Hindi News / Raipur / Chhath Puja 2024: उगते सूर्य को अर्घ्य देने महादेव घाट में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, आज होगा छठ महापर्व का समापन

ट्रेंडिंग वीडियो