छत्तीसगढ़ी गाने में झूम पड़े विदेशी स्टार Kili Paul, जमकर आ रहे लाइक्स… आप भी देंखें ये Viral Video
Income Tax Raid : इसके आधार पर टैक्स चोरी का आकलन किया जाएगा। आयकर विभाग की जांच अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस समय इस समय चौथे दिन शनिवार को 25 ठिकानों पर जांच चल रही है। इसमें पूर्व मंत्री एवं उनके करीबी लोगों के रायपुर, अंबिकापुर, भिलाई- दुर्ग में रियल एस्टेट कारोबारी के मुख्य दफ्तर, घर और फर्म शामिल हैं। (IT raid in CG) बता दें कि पिछले तीन दिनों में तलाशी के दौरान मिले 2.50 करोड़ की ज्वेलरी और 2.50 करोड़ कैश को सीज किया गया है। (Income tax raid in cg) वहीं तलाशी के दौरान 12 बैंक लॉकर मिले थे। इसमें से 6 लॉकरों की तलाशी ली गई है।
Breaking : नारायणपुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हमले में दो नक्सली ढ़ेर, शव समेत 12 बोर बंदूक बरामद
छापेमारी के बाद बन रही रिपोर्ट IT Raid : आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी के साथ ही सभी से पूछताछ कर रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए है। (IT raid at former minister) इसे अंतिम रूप देने के बाद विभाग के डीजी को भेजा जाएगा। साथ ही सभी ठिकानों में जांच पूरी करने के बाद अंतिम बयान देने और दस्तावेजी साक्ष्य देने एक मौका दिया जाएगा।