पुलिस के मुताबिक कमलेश जैन दिल्ली में रहती हैं। उनकी ग्राम तांदुल में कुल 12.990 हेक्टेयर जमीन है। अगस्त 2024 में रजनीश जैन और उसके साथियों ने कमलेश जैन को मृत बता दिया। उनके फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, वसीयतनामा बनाकर उसमें रजनीश ने खुद को कमलेश का भाई बताया और उन्हीं फर्जी दस्तावेजों को लगाकर कमलेश की जमीनों को अपने नाम पर नामांतरण करने के लिए मंदिरहसौद तहसील में आवेदन लगाया।
इसकी जानकारी कमलेश के परिचितों को हुई। इसके बाद कमलेश तहसील कार्यालय में असली दस्तावेजों के साथ पहुंची। इसके बाद नामांतरण आवेदन को रद्द कर दिया गया और आरोपियों के खिलाफ मंदिरहसौद थाने में
धोखाधड़ी, कूटरचना सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया था।
एमपी में पकड़ा गया आरोपी
अपराध दर्ज करने के बाद मंदिरहसौद पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। टीआई सचिन सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान आरोपी रजनीश का लोकेशन मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर इलाके में मिल रहा था। इसके बाद आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम भेजी गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने खुद को प्रार्थिया का भाई बनकर दस्तावेज लगाए थे। आरोपी से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पीड़िता की जमीन से जुड़ी एक और एफआईआर राखी थाने में हुई है। इसमें भी एक आरोपी गिरतार हुआ है।