scriptCrime News: फर्जी दस्तावेज से करोड़ों की जमीन हड़पने की थी तैयारी, मौके पर पुलिस ने MP के आरोपी को दबोचा फिर… | Crime News: MP accused arrested for grabbing land worth crores with fake documents | Patrika News
रायपुर

Crime News: फर्जी दस्तावेज से करोड़ों की जमीन हड़पने की थी तैयारी, मौके पर पुलिस ने MP के आरोपी को दबोचा फिर…

Raipur News: रायपुर में भूमाफियाओं का एक गिरोह सक्रिय है, जो ऐसी जमीनों को हड़पने की साजिश करते हैं जिसका मालिक बाहर रहते हैं। एक ऐसे ही मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

रायपुरDec 16, 2024 / 10:10 am

Khyati Parihar

Crime Nerws
Crime News: रायपुर में भूमाफियाओं का एक गिरोह सक्रिय है, जो ऐसी जमीनों को हड़पने की साजिश करते हैं जिसका मालिक बाहर रहते हैं। जिनके नाम, जाति या धर्म किसी से मिलते-जुलते हैं। ऐसा ही एक मामला मंदिरहसौद इलाके का है। इसमें भूमाफियाओं ने जमीन मालिक महिला के मृत्यु होने का फर्जी दस्तावेज, एक व्यक्ति को उनके भाई बताते हुए करोड़ों की संपत्ति का नामांतरण अपने नाम पर कराने का आवेदन लगा दिया था। इस मामले में मंदिरहसौद पुलिस ने मध्यप्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में आरोपी के अलावा स्थानीय भूमाफिया के भी शामिल होने की आशंका है।
पुलिस के मुताबिक कमलेश जैन दिल्ली में रहती हैं। उनकी ग्राम तांदुल में कुल 12.990 हेक्टेयर जमीन है। अगस्त 2024 में रजनीश जैन और उसके साथियों ने कमलेश जैन को मृत बता दिया। उनके फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, वसीयतनामा बनाकर उसमें रजनीश ने खुद को कमलेश का भाई बताया और उन्हीं फर्जी दस्तावेजों को लगाकर कमलेश की जमीनों को अपने नाम पर नामांतरण करने के लिए मंदिरहसौद तहसील में आवेदन लगाया।
इसकी जानकारी कमलेश के परिचितों को हुई। इसके बाद कमलेश तहसील कार्यालय में असली दस्तावेजों के साथ पहुंची। इसके बाद नामांतरण आवेदन को रद्द कर दिया गया और आरोपियों के खिलाफ मंदिरहसौद थाने में धोखाधड़ी, कूटरचना सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें

नाइजीरियन ने CG की युवती से ठग लिए 16 लाख रुपए, इस तरह दिया झांसा, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

एमपी में पकड़ा गया आरोपी

अपराध दर्ज करने के बाद मंदिरहसौद पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। टीआई सचिन सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान आरोपी रजनीश का लोकेशन मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर इलाके में मिल रहा था। इसके बाद आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम भेजी गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने खुद को प्रार्थिया का भाई बनकर दस्तावेज लगाए थे। आरोपी से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पीड़िता की जमीन से जुड़ी एक और एफआईआर राखी थाने में हुई है। इसमें भी एक आरोपी गिरतार हुआ है।

Hindi News / Raipur / Crime News: फर्जी दस्तावेज से करोड़ों की जमीन हड़पने की थी तैयारी, मौके पर पुलिस ने MP के आरोपी को दबोचा फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो