scriptCrime News: MP से गांजा लेने छत्तीसगढ़ आया युवक, जब पुलिस ने ली तलाशी तो… उड़ गए होश | Crime News: boy came to Chhattisgarh to buy ganja from MP | Patrika News
रायपुर

Crime News: MP से गांजा लेने छत्तीसगढ़ आया युवक, जब पुलिस ने ली तलाशी तो… उड़ गए होश

CG Crime News: राजधानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मध्यप्रदेश से युवक रायपुर गांजा लेने आया था। युवक अपने बैग में गांजा लेकर इधर उधर घूम रहा था।

रायपुरJul 23, 2024 / 12:46 pm

Kanakdurga jha

Crime News
Raipur Crime News: मध्यप्रदेश से गांजा लेने रायपुर आए युवक को पुलिस ने धरदबोचा। उसके कब्जे से 7 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक एक्सप्रेस वे के पास एक युवक संदिग्ध रूप से बैग लेकर घूम रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकडा। पूछताछ में उसने अपना नाम संजू तोमर बताया।
यह भी पढ़ें

Cyber Crime: CM साय के मीडिया सलाहकार का फेक अकाउंट बनाकर लोगों से की ठगी, पंकज झा ने बताया – पहले भी हो चुका ऐसा…

वह भोपाल का रहने वाला है। संजू ओडिशा से 7 किलो 990 ग्राम गांजा लेकर वापस भोपाल जा रहा था। इस दौरान फाफाडीह के पास पकड़ा गया। उसके बैग की तलाशी लेने पर गांजा बरामद हुआ। गंज पुलिस ने आरोपी को नारकोटिक एक्ट के तहत गिरतार कर जेल भेज दिया।

Hindi News / Raipur / Crime News: MP से गांजा लेने छत्तीसगढ़ आया युवक, जब पुलिस ने ली तलाशी तो… उड़ गए होश

ट्रेंडिंग वीडियो