यह भी पढ़ें: कोरोना के कहर के बीच छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में कोरोना के केस घटे
कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के मुताबिक, वैक्सीनेशन के लिए जिले के सभी विकासखंडों के लिए 800-800 और नगर निगमों के लिए 2300-2300 वैक्सीन दिए गए हैं। रायपुर नगर निगम में टीकाकरण के लिए 4, बिरगांव में एक तथा हर एक विकासखंड में 2-2 केंद्र बनाए गए हैं।यह भी पढ़ें: क्या छत्तीसगढ़ में गुजर गया कोरोना वायरस संक्रमण का पीक, जानिए हकीकत
अंत्योदय राशन कार्डधारी अपने निकटतम केंद्र में अपने राशनकार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए किसी पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं है। पहले दिन नगर निगम के टीकाकरण केंद्रों में अधिकतम 50 और शेष अन्य केंद्रों में 30 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण केंद्रों में खाद्य विभाग और स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।यह भी पढ़ें: कोरोना से अपने को खोने वाले परिजनों को मुखाग्नि देने की मिली इजाजत, करना होगा ये काम
यहां जाकर लगवा सकते हैं टीका
रायपुर- जिला अस्पताल पंडरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव, गुढिय़ारी और गोगांव