scriptशराब घोटाला : ईडी के आवेदन पर कोर्ट ने दी मंजूरी , त्रिलोक व त्रिपाठी को लिया रिमांड पर | Court approves ED's application, takes Trilok and Tripathi on remand | Patrika News
रायपुर

शराब घोटाला : ईडी के आवेदन पर कोर्ट ने दी मंजूरी , त्रिलोक व त्रिपाठी को लिया रिमांड पर

Raipur Breaking News : ईडी ने पूछताछ करने की जरूरत बताते हुए कोर्ट से रिमांड आवेदन को मंजूर करने का अनुरोध किया।

रायपुरMay 24, 2023 / 01:04 pm

चंदू निर्मलकर

शराब घोटाला : ईडी के आवेदन पर कोर्ट ने दी मंजूरी , त्रिलोक व त्रिपाठी को लिया रिमांड पर

शराब घोटाला : ईडी के आवेदन पर कोर्ट ने दी मंजूरी , त्रिलोक व त्रिपाठी को लिया रिमांड पर

Raipur Breaking News : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने होटल कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन को 2 दिन और आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को 3 दिन की रिमांड पर लिया है। दोनों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में मंगलवार को पेश किया गया।
यह भी पढ़ें

UPSC Result 2022 : माता पिता को खोने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, अंशिका ने हासिल किया 306वां रैंक

ये तर्क – मोबाइल में मिले इनपुट के संबंध में करनी है पूछताछ

इस दौरान ईडी ने पूछताछ करने की जरूरत बताते हुए कोर्ट से रिमांड आवेदन को मंजूर करने का अनुरोध किया। साथ ही बताया कि मोबाइल में मिले चैटिंग का डेटा रिकवर किया गया है। उसके संबंध में विस्तृत पूछताछ की जानी है। (Raipur Breaking News) बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने विरोध करते हुए कहा कि अब पूछने लायक कुछ नहीं रह गया है।
यह भी पढ़ें

प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही आम जनता , खराब सड़को से रोजाना हो रही दुर्घटनाएँ , अब तक इतनो की गयी जान

रिमांड के दौरान जितने भी सवाल ईडी द्वारा किए गए उन सभी का जवाब दिया जा चुका है। ईडी उनके पक्षकार को परेशान करने के लिए के लिए रिमांड मांगा रही है। (Raipur News Update) कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद त्रिलोक को 25 मई और एपी त्रिपाठी को 26 मई तक की रिमांड को मंजूरी दी।

Hindi News / Raipur / शराब घोटाला : ईडी के आवेदन पर कोर्ट ने दी मंजूरी , त्रिलोक व त्रिपाठी को लिया रिमांड पर

ट्रेंडिंग वीडियो