यह भी पढ़ें:
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे… दोस्त के लिए सुपरवाइजर ने करवा दी 20 लाख की लूट, मास्टरमाइंड ने ऐसा दिया था चकमा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, भाजपा राज में यह चिटफंड पार्ट 2 है।
भाजपा की पिछली सरकार में भी प्रदेश के आम गरीब जनों के करोड़ों रुपए चिटफंड के नाम पर लूटे गए थे, जिसे कांग्रेस की सरकार ने कुछ हद तक गरीबों के रुपए लौटने का कार्य किया था। वर्ष 2023 में भाजपा की सरकार बनते ही फिर से चिटफंड कंपनियां सक्रिय हो गई है। गरीब, पढ़े लिखे युवा महिलाओं से मात्र 1 वर्ष में ही हजारों करोड़ों की धोखाधड़ी हो गई है। लूटी गई जनता परेशान है, भाजपा सरकार मौन है।
उनका कहना है कि प्रदेश में गैर बैंकिंग वित्तीय कपनियों ने 10-12 जिलों की लगभग 40 हजार
महिलाओं एवं शिक्षित बेरोजगार युवकों से हजारों करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। कोरबा की लोरामेक्स कपनी और बालोद की सप्तऋषि संस्थान सहित सैकड़ों गैर बैंकिंग वित्तीय कपनियों द्वारा महिलाओं को भरोसा भी दिलाया गया था कि लोन की किस्त की राशि कपनी द्वारा भुगतान की जाएगी।
ठगों द्वारा शुरुआती किस्त की राशि जमा की गई तथा ऋण धारक महिलाओं का सिविल स्कोर बेहतर दिखाकर सभी महिलाओं के नाम 11 निजी क्षेत्र के बैंकों से ज्यादा राशि का लोन लेकर कपनी में इन्वेस्ट करवाया गया। इसके बाद कपनियों के कार्यालय बंद कर कपनी संचालक फरार हो गए हैं तथा बैंकों से लिए गए ऋण जमा करने के लिए लोन धारक महिलाओं को लगातार नोटिस दिया जा रहा है।