scriptदेश का चौथा बड़ा पार्क होगा रायपुर का ज्वेलरी पार्क, खुलेंगी नौकरियां भी | Country's fourth largest park to be built in Raipur | Patrika News
रायपुर

देश का चौथा बड़ा पार्क होगा रायपुर का ज्वेलरी पार्क, खुलेंगी नौकरियां भी

CG Raipur News : राजधानी रायपुर में देश का चौथा और मध्य भारत का पहला जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क बनने का रास्ता साफ हो गया है।

रायपुरJun 28, 2023 / 02:45 pm

Kanakdurga jha

देश का चौथा बड़ा पार्क होगा रायपुर का ज्वेलरी पार्क, खुलेंगी नौकरियां भी

देश का चौथा बड़ा पार्क होगा रायपुर का ज्वेलरी पार्क, खुलेंगी नौकरियां भी

CG Raipur News : राजधानी रायपुर में देश का चौथा और मध्य भारत का पहला जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क बनने का रास्ता साफ हो गया है। पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल की आपत्ति के बाद पंडरी में मंडी बोर्ड की जिस जमीन पर स्टे लगा था, हाईकोर्ट ने अब उस याचिका को ही खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी करने पर लगाया रोक, व्यापमं से मांगा जवाब

यानी मंडी बोर्ड की जमीन में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क बनने का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन, एक पेंच अब भी फंसा हुआ है। (cg news today) वो ये कि मंडी बोर्ड की जमीन पर स्टे लगने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडरी बस स्टैंड की खाली पड़ी जमीन पर जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क बनाने की सैद्धांतिक सहमति दे दी थी। जिला प्रशासन ने इसके लिए एक टीम बनाकर बकायदा सर्वे भी किया था और इस जगह को जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के लिए अधिक उपयुक्त भी बताया था।
यह भी पढ़ें

AAP ने जीता जनता का दिल, चुनाव में हासिल की जीत, धमतरी से पहली महिला बनी सरपंच

कैट और चैंबर जैसे बड़े व्यापारिक संगठनों ने भी पंडरी बस स्टैंड की खाली जमीन को इसके लिए अधिक उपयुक्त माना है। यह जमीन चूंकि राज्य सरकार की है। (chhattisgarh news) ऐसे में पूरा मामला राज्य सरकार पर ही आकर अटकता है कि वह हाईकोर्ट से रास्ता साफ होने के बाद मंडी बोर्ड में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क को मंजूरी देती है या बस स्टैंड की जमीन पर!
यह भी पढ़ें

ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगना पड़ गया भारी, इस तरह महिला से हो गई 50 हजार की ठगी, केस दर्जv

पंडरी स्टैंड या मंडी की जमीन पर जल्द बनेगा

जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क मंडी बोर्ड की जमीन पर बने या बस स्टैंड की जमीन पर, एक बात तो साफ है कि इसके निर्माण से छत्तीसगढ़ की छवि देशभर में दमकेगी। (raipur news) ऐसा इसलिए क्योंकि यह देश का चौथा सबसे बड़ा ज्वेलरी पार्क होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे प्रदेश में सोने का कारोबार बढ़कर दोगुना हो जाएगा। (cg raipur news) वहीं प्रदेश के होनहारों को यहां अपनी हुनर निखारने का भी मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें

UCC को लेकर CM बघेल का बड़ा बयान, बोले – जनता की भावनाओं को पहले देखना होगा

यह मुख्यमंत्री की व्यापार के विकास की महत्वाकांक्षी योजना थी। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद हम उम्मीद करते हैं कि जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क का निर्माण उद्देश्यों को पूरा करते हुए शीघ्र आकार लेगा। इससे सराफा व्यवसाय, (chhattisgarh news) होलसेल-रीटेल, रिफाइनरी जेवर निर्माण इकाई, हॉलमार्किंग सेंटर सभी एक छत के नीचे आ जाएंगे।
-हरख मालू, पूर्व अध्यक्ष, रायपुर सराफा एसोसिएशन




Hindi News/ Raipur / देश का चौथा बड़ा पार्क होगा रायपुर का ज्वेलरी पार्क, खुलेंगी नौकरियां भी

ट्रेंडिंग वीडियो