यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस जल्द घोषित होगी महामारी, जानिए कब घोषित होती है Pandemic
रविवार को रायपुर में 152 मरीज रिपोर्ट हुए। उधर, 7232 मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 70 हजार से गिरकर अब 65,774 तक जा पहुंची है। मरीजों की संख्या में कमी के साथ मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं। रविवार को 92 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, इनमें सर्वाधिक 12 मरीज रायपुर के निवासी थे। 200 से अधिक संक्रमित मरीज हुए रिपोर्ट- सूरजपुर 272, कोरिया 254, जशपुर 238, जांजगीर चांपा 225, रायगढ़ 216 और सरगुजा 210यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना का दूसरा पीक गुजरा, मरीज हुए कम लेकिन मौतें बढ़ा रही चिंता
आज आ रही 2 लाख कोविशील्ड
प्रदेश में केंद्र सरकार ने 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों के लिए 2 लाख कोविशील्ड के डोज रिलीज कर दिए हैं। साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए 22.80 करोड़ वैक्सीन डोज आवंटित किए हैं, राज्य को कितने मिले हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मगर, आने वाले दिनों में 45 प्लस वालों के लिए वैक्सीन की उपलब्धता होगी, 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए संकट बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें लक्षण और बचाव
रायपुर- 152- 154767छत्तीसगढ़- 3306- 945694
किसको कितना टीका लगा- कुल टीके लगे- 16164
अंत्योदय 655, बीपीएल 4182, एपीएल 10294, फ्रंट लाइन 1033
प्रदेश की स्थिति-
कुल संक्रमित- 9,49,000
एक्टिव- 65,774
डिस्चार्ज- 8,70,640
मौतें- 12,586
टेस्ट- 50,722