scriptकोरोना ब्लॉस्ट की आशंका: 21-22 मार्च के बाद और तेजी से बढ़ सकता है यह संक्रमण | Coronavirus infection may increase rapidly after 21-22 March in CG | Patrika News
रायपुर

कोरोना ब्लॉस्ट की आशंका: 21-22 मार्च के बाद और तेजी से बढ़ सकता है यह संक्रमण

– कोरोना ब्लॉस्ट की आशंका : पहली बार स्वास्थ्य विभाग ने माना बढ़ रहा कोरोना-अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नहीं हो रहा मुख्यमंत्री के भी निर्देशों का पालन

रायपुरMar 18, 2021 / 10:35 am

Ashish Gupta

Spike in Coronavirus cases in India raises concern

Spike in Coronavirus cases in India raises concern

रायपुर. प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in Chhattisgarh) के बढ़ते मामलों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में कोरोना विरुफोट हो सकता है। यह इसलिए क्योंकि बड़े आयोजनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी मैच में 40 हजार लोग पहुंच रहे हैं, जहां कोरोना गाइड-लाइन का कोई पालन नहीं हो रहा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मैच के दौरान मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे मगर, इस निर्देश का भी पालन नहीं हुआ। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 21-22 मार्च से संक्रमण के दोगुने होने की आशंका है। क्योंकि 12-15 मार्च के बीच आयोजनों में शामिल हुए लोगों में लक्षण 7-8 दिनों के बाद दिखेंगे।

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: 10 दिन में 5 बार 400 और 2 बार 800 से अधिक मरीज मिले

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मैच से लौटे 2 लोग पहले ही संक्रमित पाए जा चुके हैं। उधर, शहर में कई धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक आयोजन अभी भी बदस्तूर जारी हैं, जब रोजाना 800 से अधिक मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने स्वीकार किया है कि अब संक्रमण बढ़ रहा है, क्योंकि नागरिक कोरोना संक्रमण के रोकथाम संबंधी नियमों का पालन नहीं कर रहे। यह भी कहा है कि देर से जांच कराने पर मृत्यु भी संभावित है।

विभाग ने सभी जिलों को किया अलर्ट
सूत्रों के मुताबिक विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है। कहा है कि कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, कोविड19 अस्पतालों में इलाज की तमाम तैयारियां रखें।

यह भी पढ़ें: राजधानी में ये इलाके बने कोरोना के नए हॉटस्पॉट, 10 दिनों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

डीआरएम ऑफिस में 6 संक्रमित
रायपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग के 6 स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। विभाग के अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क वाले स्टाफ को क्वारंटाइन में रहने और टेस्ट करने कहा गया है। रायपुर में अब पहले की तरह एक जगह पर बड़ी संख्या में मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं, परिवार के परिवार संक्रमित पाए जा रहे हैं।

डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के विभागाध्यक्ष टीबी एंड चेस्ट डॉ.आरके पंडा ने कहा, जिस प्रकार से लगातार बड़े आयोजन हो रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं और संक्रमित मिल रहे हैं तो आशंका है कि कुछ दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। पहले भी इस प्रकार देखा गया है।

यह भी पढ़ें: 62 दिन बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट: 8 की मौत, इतने आए पॉजिटिव

विभाग की एडवाइजरी : 60 वर्ष से अधिक वाले जल्द टीका लगवाएं
1- लक्षण दिखने पर तत्काल कोरोना जांच करवाएं।
2- 60 साल से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों और 45 से 59 वर्ष आयु के बीमार व्यक्ति व्यक्ति टीकाकरण केंद्र में जाकर जल्द टीका लगवाएं।

Hindi News / Raipur / कोरोना ब्लॉस्ट की आशंका: 21-22 मार्च के बाद और तेजी से बढ़ सकता है यह संक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो