कोरोना वायरस ने लिया विकराल रूप, छत्तीसगढ़ में 14098 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया क? कोरोना वायरस ? संक्रमण के रायपुर जिले से 3797, दुर्ग से 2272, राजनांदगांव से 978 मामले आए। बालोद से 385, बेमेतरा से 381, कबीरधाम से 538, धमतरी से 384, बलौदाबाजार से 717 मामले आए। बाकी मामले अन्य जिलों से आए हैं।
ये भी पढ़ें…लता मंगेशकर से छत्तीसगढ़ी गीत गवाने वाले संगीत निर्देशक कल्याण सेन का निधन
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,32,776 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में 3,42,139 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल 85,860 मरीज उपचाराधीन हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 4,777 लोगों की मौत हुई है, जिसमें रायपुर जिले में 1,155 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…55+ वर्ष वाले कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले तो तुरंत हॉस्पिटल में करेंगे भर्ती