बायो स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी… मेडिकल में कई कोर्स में बढ़ेंगी 100 से ज्यादा सीटें, होगी स्पेशल पढ़ाई
श्रीराम का बस्तर से विशेष नाता, इसलिए उत्साह भी गजब महापौर सफीरा साहू ने बताया कि छग श्रीराम का बस्तर से विशेष जुड़ाव है। भगवान श्रीराम अपने 14 साल के वनवास काल के लिए अयोध्या से निकले तो माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ कई अलग स्थानों पर गए। इनमें एक स्थान छत्तीसगढ़ भी है, जहां श्री राम सबसे ज्यादा समय तक रुके थे। छत्तीसगढ़ में श्रीराम के वन पथ गमन को लेकर कई किवदंतियां जुड़ी हुई है। माना यह भी जाता है कि भगवान श्रीराम ने वनवास के दौरान सबसे ज्यादा समय दंडकारण्य में बिताया था। यह दंडकारण्य का जंगल बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में मौजूद है।
The kerala story के बाद अब The Naxal Stroy : bastar फिल्म, इस दिन रिलीज होगी मूवी… Adah Sharma निभाएंगी अहम भूमिका
कलेक्टर ने इस आयोजन को लेकर सबसे पहले तो समाज संगठनों से आयोजन कराने को लेकर सहमति मांगी। इसके बाद कार्यक्रम की कमी पेशी को दूर करने और इसके सफल आयोजन के लिए उनसे सुझाव भी मांगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इस कार्यक्रम के लिए जिलेवासियों से दीपों के दान करने की मांग की।